Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत की होगी न्यायिक जांच, एक महीने में देनी होगी रिपोर्ट, इन्हें मिली जिम्मेदारी

Mukhtar Ansari Death: मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद तमाम सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद अब इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 
Mukhtar Ansari Death

माफिया मुख्तार अंसारी (फोटो- सोशल मीडिया)

Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में गुरुवार की रात को मौत हो गई थी. उसे बांदा जेल में हार्ट अटैक होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने कुछ देर के बाद मृत घोषित कर दिया था. मऊ के पूर्व विधायक की मौत के बाद तमाम सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद अब इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

मुख्तार अंसारी की मौत पर जेल मैनुअल के प्रावधान के तहत एडीएम बांदा को जांच सौंपी गई है. माफिया के मौत पर न्यायिक जांच का आदेश डीएम बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल ने दिया है. आदेश में लिखा है, ‘कारागार में निरुद्ध सिद्वदोष/विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानउल्ला अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर उम्र लगभग 63 साल की 28 मार्च 2024 को उपचार के दौरान रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में मौत हो गई है.’

आदेश में लिखी ये बात

जारी किए गए आदेश में लिखा गया है, ‘मृतक बंदी मुख्तार अंसारी की मृत्यु की न्यायिक मजिस्ट्रीयल जांच हेतु न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बांदा को पत्र प्रेषित किया गया है.’ आगे लिखा, ‘यूपी कारागार मैनअसल 2022 के प्रस्तर-612 में निहित प्राविधानों के अनुसार पूरे प्रकरण की मजस्ट्रीरियल जांच हेतु राजेश कुमार, अपर जिला मस्जिस्ट्रेट बांदा को जांच अधिकारी नामित किया गया है. जांच हेतु नामित मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि एक पक्ष के अंदर उक्त संपूर्ण प्रकरण की जांच करके अपनी विस्तृत जांच आख्या प्रस्तुत करें.’

ये भी पढ़ें: Raju Pal Murder Case: BSP विधायक राजू पाल हत्याकांड में कोर्ट का फैसला, अतीक-अशरफ भी थे आरोपी, सभी 7 दोषी करार

वहीं मुख्तार अंसारी का शव पोस्टमार्टम हाउस से निकाला गया है. मुख्तार के भतीजे उमर अंसारी शव के साथ मौजूद हैं. मुख्तार अंसारी का शव एम्बुलेंस में रखा जा रहा है. थोड़ी देर में यही एंबुलेंस गाजीपुर के लिए पूरे काफिले के साथ निकलेगी. एम्बुलेंस के साथ 26 गाड़ियों का काफिला गाजीपुर जाएगा. इस काफिले में परिवार और पुलिस-प्रशासन के अफसरों की गाड़ियां रहेंगी.

ज़रूर पढ़ें