Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नाव डूबी, 3 नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत, 101 को बचाया गया

घटनास्थल पर कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस की मदद से रेस्कयू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस रेस्कयू ऑपरेशन में नेवी की 11 बोट, मरीन पुलिस की 03 बोट और कोस्ट गार्ड की 01 बोट शामिल हैं.
Mumbai

फेरी पर चल रहा बचाव कार्य

Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार को एक नाव डूबने से बड़ा हादसा हो गया. ये नाव गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा की ओर जा रही थी. इस हादसे में 3 नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 101 यात्रियों को बचा लिया गया है.

घटनास्थल पर कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस की मदद से रेस्कयू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस रेस्कयू ऑपरेशन में नेवी की 11 बोट, मरीन पुलिस की 03 बोट और कोस्ट गार्ड की 01 बोट शामिल हैं. इसके अलावा 4 हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य में लगे हैं. अब तक कुल 77 लोगों को बचाया जा चुका है, 5 लोग अभी लापता है और दो की मौत हो गई है. बचाए गए यात्रियों में कुछ की हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार स्पीड बोट के टकराने से ये हादसा हुआ. डूबने वाली नाव का नाम नीलकमल है.

पुलिस से लगातार संपर्क

इस घटना को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमें एलीफेंटा की ओर जा रही नीलकमल नामक नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है. नौसेना, तटरक्षक बल, बंदरगाह और पुलिस की टीमों की नावें तुरंत सहायता के लिए भेज दी गई हैं. हम जिला और पुलिस प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और अधिकांश नागरिकों को बचा लिया गया है. हालांकि, बचाव अभियान अभी भी जारी है. बचाव अभियान के लिए सभी आवश्यक मशीनरी तैनात करने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिए गए हैं”.

यह भी पढ़ें: प्रियंका को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, क्या ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पर JPC में BJP के तर्क का दे पाएंगी जवाब?

ज़रूर पढ़ें