मुंबई के मलाड में हिंदू युवकों की पिटाई के बाद तनाव, 5 के खिलाफ मामला दर्ज, बजरंग दल ने दी चेतावनी

इस मामले में राजकुमार चौबे ने शिकायत दर्ज कराई है. राजकुमार ने बताया कि वो अपने दोस्त सुजीत बोस के घर गुड़ी पड़वा का जश्न मनाने गए थे. रास्ते में कुछ दोस्त और जुड़ गए, हाथ में भगवा झंडा था, और दिल में उत्साह. लेकिन मलाड ईस्ट की गलियों में पहुंचते ही मुसीबत ने दस्तक दी.
Maharashtra News

बवाल के बाद की तस्वीर

Maharashtra News: मुंबई का मलाड ईस्ट में रविवार की शाम गुड़ी पड़वा की रौनक अचानक हंगामे में बदल गई. दरअसल, पिंपरीपाड़ा में कलश यात्रा की शोभा देखकर दो हिंदू नौजवान भगवा झंडे हाथ में लेकर लौट रहे थे. मगर पठानवाड़ी पहुंचते ही कहानी ने ऐसा यू-टर्न लिया कि फिल्मी स्क्रिप्ट भी फेल! एक दूसरे समुदाय के लोगों ने इन युवकों पर हमला बोल दिया—लाठियां चलीं, मुक्के बरसे, और देखते ही देखते बवाल बढ़ गया. ये सब हुआ सिर्फ इसलिए कि भगवा झंडा हवा में लहरा रहा था.

राजकुमार चौबे ने दर्ज कराई शिकायत

इस मामले में राजकुमार चौबे ने शिकायत दर्ज कराई है. राजकुमार ने बताया कि वो अपने दोस्त सुजीत बोस के घर गुड़ी पड़वा का जश्न मनाने गए थे. रास्ते में कुछ दोस्त और जुड़ गए, हाथ में भगवा झंडा था, और दिल में उत्साह. लेकिन मलाड ईस्ट की गलियों में पहुंचते ही मुसीबत ने दस्तक दी.

यह भी पढ़ें: ईद की खुशियों पर फिरा पानी! हरियाणा के नूंह में बवाल, दो पक्षों की मारपीट में 10 से ज्यादा घायल

दूसरे पक्ष के लोगों ने भी लगाया आरोप

वहीं, दूसरी तरफ से आरोप लगाया गया कि ये लोग रिक्शे में बैठकर मस्जिद के सामने से गुजरे, भगवा झंडा लहराया, और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए, जिससे गुस्सा भड़क गया. वहीं, अब कुरार पुलिस स्टेशन में पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस ठोंक दिया गया. उधर, बजरंग दल मैदान में कूद पड़ा.

बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई, तो हम सड़कों पर उतर आएंगे. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल मलाड में माहौल गर्म है.

ज़रूर पढ़ें