मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की सड़क हादसे में मौत, ट्रेनिंग के लिए गए थे हैदराबाद

इस हादसे के बारे में एसपी नगर कुरनूल के आईपीएस अधिकारी वैभव गायकवाड़ ने पुष्टि की. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र के आईपीएस अधिकारी सुधाकर पठारे और उनके सहकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं."
मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन के डीसीपी डॉक्टर सुधाकर पठारे

मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन के डीसीपी डॉक्टर सुधाकर पठारे

DCP Sudhakar Pathare Car Accident: मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन के डीसीपी डॉक्टर सुधाकर पठारे की हैदराबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. वे पुलिस ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद गए हुए थे. 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधाकर पठारे और उनके साथी अधिकारी भागवत खोडके हादसे का शिकार हो गए.

इस हादसे के बारे में एसपी नगर कुरनूल के आईपीएस अधिकारी वैभव गायकवाड़ ने पुष्टि की. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के आईपीएस अधिकारी सुधाकर पठारे और उनके सहकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.”

श्रीशैलम से नगरकुरलुन जा रहे थे DCP पठारे

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन के डीसीपी डॉक्टर सुधाकर पठारे तेलंगाना के श्रीशैलम से नगरकुरलुन जा रहे थे, तभी उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई और दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सुधाकर पठारे 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. उनके निधन से महाराष्ट्र पुलिस बल में शोक का माहौल है.

1995 में प्रतियोगी परीक्षा से बने अधिकारी

सुधाकर पठारे अहमदनगर जिले के वलवाने गांव के रहने वाले थे. आईपीएस बनने से पहले उन्होंने कई सरकारी विभागों में काम किया. उन्होंने एमएससी एग्रीकल्चर और एलएलबी की डिग्री हासिल की थी. 1995 में प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर वे जिला विशेष लेखा परीक्षक बने. इसके बाद 1996 में वे सेल्स टैक्स ऑफिसर क्लास 1 के रूप में चुने गए. 1998 में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में उनका पुलिस विभाग में प्रवेश हुआ.

यह भी पढ़ें: कसाब को जिंदा पकड़ने वाले वीर Tukaram Omble का बनेगा स्मारक, महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला

कई जिलों में सेवा दे चुके थे पठारे

सुधाकर पठारे ने पंढरपुर, अकलुज, कोल्हापुर शहर, राजुरा में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में कार्य किया. इसके बाद वे अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रपुर, वसई और सीआईडी ​​अमरावती के पुलिस अधीक्षक के रूप में भी कार्यरत रहे. मुंबई, ठाणे, पुणे, वाशी, नवी मुंबई और ठाणे शहर में पुलिस उपायुक्त के तौर पर उन्होंने अपनी सेवाएं दीं. वे हमेशा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रहते थे और महाराष्ट्र पुलिस के विभिन्न कार्यक्रमों में भी भाग लेते थे.

इससे पहले, दिसंबर 2024 में कर्नाटक के हासन जिले में एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें 26 साल के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत हो गई. मध्यप्रदेश के रहने वाले हर्षवर्धन अपनी पहली तैनाती के लिए हासन जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, रास्ते में उनके वाहन का टायर फटने से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क किनारे एक मकान और पेड़ से टकरा गई. हर्षवर्धन को सिर में गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को मामूली चोटें आईं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने इस हादसे पर शोक जताते हुए हर्षवर्धन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी.

ज़रूर पढ़ें