अरे गजब! बिहार में 138 बच्चों का बाप निकला ‘मुन्ना कुमार’, वोटर लिस्ट देख हैरान हैं लोग
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतदाता सूची में 138 बच्चों के पिता मुन्ना कुमार नामक शख्स को बताया गया है. यह नाम मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों के वोटर्स के पिता के रूप में लिखा गया है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. इस अजीब गलती ने चुनाव प्रक्रिया में एक नया मोड़ ले लिया है और क्षेत्र के मतदाताओं से लेकर अधिकारियों तक को हैरान कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए हाल ही में वोटर लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें औराई प्रखंड के बूथ संख्या 54 पर करीब 724 मतदाता थे. लेकिन जब लिस्ट देखी गई, तो उसमें 138 मतदाताओं के पिता का नाम “मुन्ना कुमार” दर्ज था. यह नाम न सिर्फ हिंदू समुदाय के वोटरों के लिए था, बल्कि मुस्लिम समुदाय के वोटर्स के लिए भी यही नाम था, जो सभी के लिए एक अजीब स्थिति पैदा कर रहा था.
क्या कारण था इस गड़बड़ी का?
इस तकनीकी गलती का कारण एक कंप्यूटर में हुई खामी को बताया जा रहा है. दरअसल, जिन मतदाताओं के पिता के नाम का पहला अक्षर “M” था, उनका नाम यूनिकोड फॉन्ट की वजह से “मुन्ना कुमार” के रूप में दर्ज हो गया. इस तकनीकी त्रुटि के कारण यह गड़बड़ी हुई.
यह भी पढ़ें: अल पचिनो से अल्लू अर्जुन तक…माफिया रोल्स और ‘तगड़े मर्दों’ को क्यों पसंद कर रहे हैं दर्शक?
अधिकारियों का क्या कहना है?
तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम ने इस गलती को स्वीकार किया है और इसे जल्दी ही सुधारने का आश्वासन दिया है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इस गड़बड़ी का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा और किसी भी वैध मतदाता को वोट डालने से नहीं रोका जाएगा. इस गड़बड़ी के कारण मतदाताओं में चिंता पैदा हो गई थी कि कहीं उनका नाम ठीक से सूची में दर्ज नहीं होने के कारण उन्हें मतदान का अधिकार न मिल जाए. लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह एक तकनीकी समस्या है और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि तिरहुत स्नातक उपचुनाव में 5 दिसंबर को मतदान हुआ था, और 9 दिसंबर को एमआईटी कैंपस में मतगणना की जाएगी. चुनावी प्रक्रिया में इस प्रकार की छोटी-छोटी समस्याओं को सुलझा लिया जाता है ताकि मतदान की प्रक्रिया बिना किसी विघ्न के पूरी हो सके.