‘महाराष्ट्र में मुगलों का शासन चल रहा…’, आदित्य ठाकरे ने बीजेपी की मानसिकता को बताया ‘आक्रमणकारियों’ जैसी

शनिवार, 12 अप्रैल की देर रात पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार भी मुर्शिदाबाद पहुंचे. DGP राजीव कुमार ने राज्य के सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ शमशेरगंज थाने में पहले स्थिति को लेकर मीटिंग की.
Aaditya Thackeray

आदित्य ठाकरे

शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा- ‘मैंने यह पहले भी कहा है और एक बार फिर कहता हूं कि आज भाजपा की मानसिकता प्राचीन आक्रमणकारियों जैसी ही है. आज मुंबई, पुणे, छत्रपति संभाजी नगर, महिलाओं और किसानों की स्थिति देखिए. ऐसा लगता है जैसे आज यहां मुगलों का शासन चल रहा है…’

गुरुवार, 11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा हुआ था. जिसके बाद से ही पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद यहां अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर BSF के जवान मौजूद हैं. शनिवार, 12 अप्रैल की देर रात पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार भी मुर्शिदाबाद पहुंचे.

DGP राजीव कुमार ने राज्य के सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ शमशेरगंज थाने में पहले स्थिति को लेकर मीटिंग की. जिसमें उन्होंने अधिकारीयों को जरूरी निर्देश दिए. इसके बाद DGP भारी पुलिस फोर्स के साथ मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाके में एंट्री की, जहां पर हिंसा भड़की थी. देर रात में ही पुलिस ने पूरे इलाके में रूट मार्च निकाला.

हालांकि, इस दौरान हर तरफ तबाही की तस्वीरें देखने को मिलीं. इस बीच, बीएसएफ की टीमें भी पुलिस के साथ मिलकर जगह-जगह संवेदनशील इलाकों में तैनात होने लगी हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों का लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…

🔴LIVE : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें। CG News | MP News | Vistaar News
1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें