‘दोषियों को कब्र से भी खोद निकालेंगे…’ नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का बड़ा बयान, संघ ने कहा- औरंगजेब आज प्रासंगिक नहीं
नागपुर हिंसा
Nagpur Violence: देश में औरंगजेब को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है. महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद के बीच हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिस ने 50 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. वहीं नागपुर में भड़की हिंसा के बाद औरंगजेब को लेकर बहस और भी तेज हो गई है. अब इस विवाद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बयान भी आया है. आरएसएस प्रवक्ता सुनील आंबेडकर ने कहा कि यह मामला आज प्रासंगिक नहीं है.
संघ ने क्या कहा?
सुनील आंबेडकर ने साथ ही कहा कि हिंसा हमारे समाज के लिए ठीक नहीं है. संघ प्रवक्ता से सवाल किया गया है कि क्या औरंगजेब की कब्र को हटा देना चाहिए. इसके जवाब में सुनील आंबेडकर ने कहा कि औरंगजेब आज के समय में प्रासंगिक नहीं है.
बता दें कि संघ की तरफ से यह बयान तब आया है जब उनके गढ़ नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच हिंसा भड़क उठी. दो पक्षों में तनातनी के बाद आगजनी और पथराव के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि उपद्रवी गाड़ियों को आग के हवाले कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 5 एफआईआर दर्ज की है.
‘हिंसा भड़काने वालों को छोड़ेंगे नहीं’
वहीं नागपुर हिंसा को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि अगर वे कब्र में भी छिपे होंगे तो हम उन्हें कब्र से निकालेंगे.
विधानसभा में बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नागपुर हमेशा से शांतिप्रिय शहर रहा है, 1992 के सांप्रदायिक तनाव के समय भी यहां दंगे नहीं हुए थे. लेकिन इस बार कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश की है. सीएम ने एक बार फिर दोहराया कि जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: “काशी-मथुरा के लिए कोर्ट नहीं, औरंगजेब की निशानी को…”, बीजेपी नेता Sangeet Som का विवादित बयान
पुलिस का कहना है कि नागुपर में हिंसा उस वक्त भड़की जब अफवाह फैल गई कि हिंदू संगठन के लोग किसी धार्मिक प्रतीक को जला रहे हैं. इसके बाद हिंसा भड़क गई जिसमें 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं कई आम लोग भी जख्मी हुए हैं. फिलहाल, नागपुर के 11 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.
नागपुर में मौजूदा हालात को लेकर पुलिस कमिश्नर डॉ रविंदर सिंघल का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण है, हम लोगों से मिल रहे हैं और जांच में सहयोग मिल रहा है. हमारे वरिष्ठ अधिकारी लोगों से बात कर रहे हैं. हम इस बात का जायजा ले रहे हैं कि CCTV कैमरे कैसे क्षतिग्रस्त हुए.
मास्टरमाइंड की भूमिका की जांच की जा रही- पुलिस
नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम सहीम खान की गिरफ्तारी की खबरों पर उन्होंने आगे कहा, “हम जांच कर रहे हैं कि उस व्यक्ति की क्या भूमिका थी, उसने शुरू से ही अपनी भूमिका कैसे निभाई, हम इन सभी चीजों की जांच कर रहे हैं. अब तक हमने 50 आरोपियों और 7 नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया है, आज भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है”
औरंगजेब की कब्र को लेकर जो विवाद शुरू हुआ है, उसने महाराष्ट्र ही नहीं, पूरे देश के सियासी माहौल को गरमा दिया है. यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नागपुर में हुए दंगे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि जहां भी दंगे होते हैं, तो भाजपा उसका फायदा उठाना चाहती है.