राज्यसभा में NDA ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, निर्विरोध चुने गए 11 सदस्य, उच्च सदन में बढ़ी भाजपा की ताकत

निर्विरोध चुने गए भाजपा उम्मीदवारों में राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू, बिहार से मनन कुमार मिश्रा, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धीर शील पाटिल, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्य, ओडिशा से ममता मोहंता, असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली शामिल हैं.
Rajya Sabha

Rajya Sabha

Rajya Sabha: बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 12 नए सदस्यों के निर्विरोध चुनाव के बाद राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा सफलतापूर्वक पार कर लिया है. राज्यसभा में कुल 245 सीटें हैं, लेकिन चार जम्मू-कश्मीर से और चार मनोनीत सदस्य नहीं होने के कारण फिलहाल सदन की ताकत 237 है. इससे बहुमत का आंकड़ा 119 हो जाता है. एनडीए ने सफलतापूर्वक इस आंकड़े को पार कर लिया है क्योंकि अब उसके पास कुल 121 सीटें हैं. अब ऊपरी सदन में भी NDA मजबूत स्थिति में है.

अपने 9 सदस्यों के निर्विरोध चुनाव के बाद राज्यसभा में BJP की ताकत 96 हो गई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की कुल 121 सीटें हो गई हैं. इस बीच, एनडीए के सहयोगी दलों के 3 सदस्य, जिनमें एनसीपी के अजीत पवार के गुट और राष्ट्रीय लोक मंच के एक-एक सदस्य शामिल हैं, भी निर्विरोध चुने गए. इसके अतिरिक्त, सत्तारूढ़ गठबंधन को छह मनोनीत सदस्यों और एक स्वतंत्र सदस्य का समर्थन प्राप्त है. कांग्रेस के एक सदस्य निर्वाचित हुए हैं, जिससे राज्यसभा में विपक्ष के सदस्यों की संख्या 85 हो गई.

यह भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा, जार्ज कुरियन से लेकर रवनीत बिट्टू तक…राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए ये सांसद, BJP का खुला खाता

राज्यसभा के नंबर पर एक नज़र

कुल सदस्य: 245

वर्तमान संख्या: 237 (जम्मू-कश्मीर के 4 और 4 मनोनीत सहित 8 रिक्त)

बहुमत का आंकड़ा: 119

एनडीए: 121
बीजेपी: 96
जेडीयू: 04
एनसीपी: 03
एसएचएस: 01
पीएमके: 01
एजीपी: 01
यूपीपीएल: 01
टीएमसी-एम: 01
एनपीपी: 01
आरपीआई-ए: 01
आरएलएम: 01
आरएलडी: 01
जेडीएस: 01
निर्दलीय: 02
मनोनीत: 06

निर्विरोध निर्वाचित 12 उम्मीदवार कौन हैं?

निर्विरोध चुने गए भाजपा उम्मीदवारों में राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू, बिहार से मनन कुमार मिश्रा, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धीर शील पाटिल, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्य, ओडिशा से ममता मोहंता, असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली शामिल हैं. वहीं, तेलंगाना से कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी निर्विरोध चुने गए. महाराष्ट्र से एनसीपी के अजित पवार गुट के नितिन पाटिल और बिहार से आरएलएम के उपेंद्र कुशवाह उच्च सदन के लिए चुने गए.

ज़रूर पढ़ें