नेपाली छात्र ने स्कूल में दिया ऐसा भाषण, होने लगी Hitler से तुलना, Video Viral
नेपाल के छात्र का जोशीला भाषण
Video Viral: सोशल मीडिया पर एक स्टूडेंट का वीडियो काफी वायरल है. यह स्टूडेंट नेपाल का है. वायरल वीडियो में नेपाली छात्र भाषण दे रहा है. लेकिन उसका भाषण इतना जोशीला है कि सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ तो हो ही रही है. इसके साथ ही साथ उसकी तुलना हिटलर से की जा रही है. नेपाल के होली बेल स्कूल के इस हेड बॉय ला भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भाषण में जागरूक का संदेश
स्कूल के हेड बॉय आभिस्कार राउत के इस भाषण में छात्र ने नेपाल के भविष्य, विकास और आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए देश की जनता को जागरूक होने का संदेश दिया. यह वीडियो अब इंटरनेट पर हर तरफ देखा जा रहा है. लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में छात्र ने नेपाल के प्राकृतिक संसाधनों, संस्कृति और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया है. उसने कहा, नेपाल को अपने संसाधनों पर भरोसा करना चाहिए. आत्मनिर्भर बनना चाहिए और विकास के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. इस भाषण से छात्र ने सरकार और जनता दोनों को देश के भविष्य के लिए आगे बढ़ने और मिलकर काम करने का आह्वान किया.
छात्र में दिखा हिटलर का रूप
वायरल वीडियो में इस नेपाली छात्र ने अपने भाषण से स्पष्टता और आत्मविश्वास का परिचय दिया. छात्र का आत्मविश्वास लोगों को प्रभावित कर रहा है. ये भाषण नेपाल की युवा पीढ़ी के जोश और देशभक्ति को दर्शाता है. हेड बॉय आभिस्कार राउत ने अपने भाषण में कहा- ‘आज मैं एक नए नेपाल के निर्माण के सपने के साथ यहाँ खड़ा हूं. मेरे भीतर आशा और जुनून की आग जल रही है, लेकिन मेरा दिल भारी है, क्योंकि यह सपना खत्म होता दिख रहा है.’
छात्र ने आगे कहा- ‘मैं इस समय आपके सामने खुद को प्रस्तुत कर रहा हूं, ताकि ऊपर मंडरा रहे अंधेरे को चीरकर आपकी चेतना में प्रकाश डाल सकू. मैं आज यहां ऐतिहासिक परिवर्तन और इतिहास के पाठ्यक्रम को अमर बनाने के लिए उपस्थित हूं. नेपाल को एक पालनहार मां बताते हुए छात्र ने सवाल किया कि क्या नागरिक देश को वह सब कुछ दे रहे हैं जो उनका हक है?
यह भी पढ़ें: ना बीमा, ना पॉल्यूशन…बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने पर कटा 4000 रु का चालान, अब कांग्रेस ने भी तेज प्रताप को दिखाया
हिटलर से हुई तुलना
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा कि हिटलर पुनर्जन्म ले चुका है. वहीं दूसरे ने लिखा, वाइब्स बिल्कुल हिटलर वाली है. वहीं अन्य ने लिखा कि शानदार भाषण, लेकिन यह हिटलर के भाषण के अंदाज जैसा लग रहा है. हालांकि, कई यूजर्स ने छात्र के विचारों का समर्थन किया.