MSME Budget: मोदी सरकार के पिटारे से निकला Startups के लिए 10 हजार करोड़ के नए फंड, दोगुनी हुई क्रेडिट गारंटी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
MSME Budget: शनिवार, 01 फरवरू को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने हर सेक्टर में कुछ न कुछ बड़े ऐलान किए. इसी कर्म में सीतारमण ने स्टार्टअप्स (Startups) और माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs) के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने MSMEs के लिए क्रेडिट गांरटी को दो गुना कर दिया है.
निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि MSMEs के लिए क्रेडिट गांरटी 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दी गई है. वहीं, स्टार्टअप को लेकर किये गए घोषणा में उन्होंने कहा कि लिए क्रेडिट गारंटी बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दी गई है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने स्टार्टअप इंडिया की पहल के लिए 10 हजार करोड़ का फ्रेश कॉर्पस बनाने का प्रस्ताव रखा है. सीतारमण ने बताया कि स्टार्टअप्स के फंड ऑफ फंड्स को 91 हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं और अब इसे 10 हजार करोड़ रुपये का फंड और मिलेगा.
MSMEs पर बड़े ऐलान
निर्मला सीतारमण ने अपने आठवें बजट भाषण में कहा कि MSMEs सेक्टर के लिए क्रेडिट गारंटी कवर की सीमा को बढ़ा दिया गया है. माइक्रो एंटरप्राइजेज के लिए MSMEs क्रेडिट गारंटी को दोगुना कर 5 करोड़ से 10 करोड़ किया गया है. इससे अगले 5 साल में 1.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट और बढ़ेगा. इसके साथ ही उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड छोटे बिजनेसेज के लिए 5 लाख की सीमा के साथ कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड का ऐलान किया गया है. पहले साल इसे 10 लाख बिजनेसेज को दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने MSMEs के तहत आने वाली कंपनियों की निवेश सीमा को ढाई गुना और टर्नओवर सीमा को दोगुना बढ़ाने का भी ऐलान सीतारमण ने किया है.
यह भी पढ़ें: Budget 2025: पटना IIT का विस्तार, मखाना बोर्ड का गठन…मोदी सरकार ने बिहार के लिए किए ये बड़े ऐलान
केंद्रीय मंत्री ने अपने बजट भाषण में MSMEs को लेकर कहा कि इस समय देश में 1 करोड़ से अधिक एमएसएमई रजिस्टर्ड हैं जिनसे 7.5 करोड़ को रोजगार मिला हुआ है. देश के निर्यात में इनकी 45 फीसदी हिस्सेदारी है और मैन्युफैक्चरिंग में 36 फीसदी हिस्सेदारी है.