क्या फेमस यूट्यूबर मृदुल की लैंबोर्गिनी कार से कुचले गए मजदूर? अब पूछताछ की तैयारी में नोएडा पुलिस

इस घटना के संबंध में यूट्यूबर मृदुल तिवारी का नाम सामने आया है, जो नोएडा के सुपरनोवा अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं. मृदुल तिवारी अपने यूट्यूब चैनल ‘द मृदुल’ के लिए प्रसिद्ध हैं, जहां वे कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 19 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, और इंस्टाग्राम पर उनके 35 लाख फॉलोअर हैं.
Youtuber Mridul

यूट्यूबर मृदुल

Noida Lamborghini Accident: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने मीडिया में हलचल मचा दी है. सेक्टर-94 में एक तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी ने दो मजदूरों को कुचल दिया, जिससे दोनों घायल हो गए. इस हादसे में लिप्त कार एक मशहूर यूट्यूबर मृदुल तिवारी की बताई जा रही है. अब पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मृदुल तिवारी से पूछताछ की तैयारी कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, नोएडा सेक्टर-94 में तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर चल रहे दो मजदूरों को रौंद डाला. हादसे में घायल मजदूरों की पहचान रविदास और रामभू कुमार के रूप में हुई है. दोनों मजदूर छत्तीसगढ़ के निवासी हैं, और फिलहाल उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अब स्थिर है, हालांकि उनके पैरों में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है. घटना के बाद, मजदूरों ने बताया कि कार इतनी तेज थी कि उनके पास बचने का कोई मौका नहीं था. हादसे के बाद घटनास्थल पर कार के टुकड़े और सड़क पर इसके निशान बिखरे हुए थे.

यूट्यूबर मृदुल तिवारी का क्या है कनेक्शन?

इस मामले में यूट्यूबर मृदुल तिवारी का नाम सामने आया है, जो नोएडा के सुपरनोवा अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं. मृदुल तिवारी अपने यूट्यूब चैनल ‘द मृदुल’ के लिए प्रसिद्ध हैं, जहां वे कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 19 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, और इंस्टाग्राम पर उनके 35 लाख फॉलोअर हैं. पुलिस ने मृदुल तिवारी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसे के समय गाड़ी किसकी अनुमति से चलाई जा रही थी और उसके पीछे की असली सच्चाई क्या है.

यह भी पढ़ें: “काटकर ड्रम में भरवा दूंगी…”, प्रेमी संग पकड़ी गई तो पत्नी ने दी पति को धमकी

मुख्य आरोपी दीपक की गिरफ्तारी

हादसे में मुख्य आरोपी दीपक का नाम सामने आया है. दीपक राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है और दिल्ली-एनसीआर में कार ब्रोकर का काम करता है. वह गाड़ी को टेस्ट ड्राइव के दौरान चला रहा था, जब यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी को जब्त कर लिया है.

हादसे के बाद की प्रतिक्रिया

घटना के बाद, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आरोपी दीपक कार से बाहर आकर स्थानीय लोगों से यह पूछता है, “कोई मरा क्या?” इस पर वहां मौजूद लोगों ने दीपक से सवाल किया कि क्या वह जानता है कि कितने लोग मारे गए हैं. हालांकि, अब मामले की जांच की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें