अब डोमेस्टिक फ्लाइट्स में भी इंटरनेट की सुविधा! एयर इंडिया ने कर दी शुरुआत

एयर इंडिया के अनुसार, यह वाई-फाई सेवा लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन जैसे वाई-फाई सक्षम उपकरणों पर निःशुल्क उपलब्ध होगी. इसका उपयोग यात्री एक साथ कई उपकरणों पर कर सकते हैं.
Air India In-flight Wi-Fi

एयर इंडिया

Air India In-flight Wi-Fi: डिजिटल क्रांति के दौर में हम हर जगह इंटरनेट की उम्मीद करते हैं. हवाई सफर के दौरान भी इंटरनेट की जरूरत महसूस होती रही है. हालांकि, अब ये संभव हो गया है. पहले से इंटरनेशनल फ्लाइट्स में उपलब्ध इस सुविधा का लाभ अब घरेलू यानी डोमेस्टिक फ्लाइट्स के यात्री भी उठा सकेंगे. भारतीय एयरलाइन एयर इंडिया ने 1 जनवरी 2025 से अपनी डोमेस्टिक फ्लाइट्स में इन-फ्लाइट वाई-फाई कनेक्टिविटी की शुरुआत की है. एयर इंडिया यह सुविधा देने वाली भारत की पहली एयरलाइन कंपनी बन गई है.

21 साल पहले जर्मन एयरलाइन ने की थी शुरुआत

दुनिया में इस सुविधा की शुरुआत जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने 21 साल पहले 15 जनवरी 2002 में की थी. एयरलाइन ने तब फ्रैंकफर्ट से वाशिंगटन डलास के बीच अपनी पहली फ्लाइट में वाई-फाई सेवा शुरू की थी. तब से ही एयरलाइंस कंपनियों में इस सुविधा को लागू करने की होड़ सी लग गई थी, लेकिन भारत में इसे लागू करने में काफी समय लगा. इसके लिए सरकारी मंजूरी आवश्यक थी. केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने पिछले साल फ्लाइट एंड मेरीटाइम कनेक्टिविटी रूल्स में संशोधन किया और इसे मंजूरी दे दी.

एयर इंडिया का शानदार कदम

अब एयर इंडिया ने इस नई शुरुआत के साथ अपने यात्रियों को 10,000 फीट की ऊंचाई पर इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने का वादा किया है. एयर इंडिया के एयरबस A350, बोइंग 787-9 और कुछ एयरबस A321neo विमानों में यात्रियों को इंटरनेट सेवा मिल सकेगी. यात्री उड़ान के दौरान सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक कर सकते हैं, इंटरनेट पर काम कर सकते हैं, या अपने प्रियजनों से संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मनु भाकर, डी गुकेश समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न, 32 को अर्जुन पुरस्कार…यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

क्या यह सेवा मुफ्त होगी?

एयर इंडिया के अनुसार, यह वाई-फाई सेवा लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन जैसे वाई-फाई सक्षम उपकरणों पर निःशुल्क उपलब्ध होगी. इसका उपयोग यात्री एक साथ कई उपकरणों पर कर सकते हैं. इसके अलावा, एयर इंडिया के कुछ इंटरनेशनल रूट्स जैसे न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर की फ्लाइट्स में पहले से ही यह सेवा उपलब्ध है.

ऐसे करें वाई-फाई का उपयोग?

यदि आप एयर इंडिया की फ्लाइट में वाई-फाई का उपयोग करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने डिवाइस पर वाई-फाई ऑन करें और ‘एयर इंडिया वाई-फाई’ नेटवर्क को चुनें. इसके बाद, एयर इंडिया के पोर्टल पर रीडायरेक्ट होने के बाद अपना पीएनआर और अंतिम नाम दर्ज करें, और फिर आप मुफ्त इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं.

इस नई पहल से एयर इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाया है, जो न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि भारत को डिजिटल दुनिया के और करीब लाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल साबित होगा.

ज़रूर पढ़ें