ओडिशा में नंदन कानन एक्सप्रेस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, ट्रेन में मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी RPF की टीम

यह घटना अकेली नहीं है, इससे पहले भी भारतीय रेलवे को बम धमाकों की धमकी मिलने के मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद रेलवे विभाग में अफरा-तफरी मच गई थी.
Nandan Kanan Express Firing

फायरिंग के बाद की तस्वीर

Nandan Kanan Express Firing: ओडिशा में नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन पर फायरिंग की गई है. यह घटना सुबह लगभग 9:25 बजे उस समय हुई जब ट्रेन चरंपा रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही थी. ट्रेन पर फायरिंग के बाद रेलवे अधिकारियों और सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया. फिलहाल, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.

क्या हुआ था?

फायरिंग नंदन कानन एक्सप्रेस के गार्ड के वैन डिब्बे की तरफ की गई, जिसमें कोई यात्री नहीं बैठा था. इस गोलीबारी में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि, गोलीबारी के पीछे का कारण और अपराधी कौन थे, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. भद्रक जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों ने यह जांचने की कोशिश की है कि यह घटना गोलीबारी की थी या कुछ और.

रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस दोनों इस घटना की तहकीकात में लगे हुए हैं. अभी यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्या यह फायरिंग थी या फिर किसी ने ट्रेन पर कुछ और फेंका, जैसे कि पत्थर. इस मामले में अधिकारियों ने कई पहलुओं पर गौर करना शुरू कर दिया है ताकि पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सके.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में खत्म हो सकता है BJP का 28 सालों का वनवास, इस सर्वे ने बढ़ाई पार्टी की उम्मीदें, इतना बढ़ सकता है वोट प्रतिशत

ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी

यह घटना अकेली नहीं है, इससे पहले भी भारतीय रेलवे को बम धमाकों की धमकी मिलने के मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद रेलवे विभाग में अफरा-तफरी मच गई थी. गोंडा (उत्तर प्रदेश) में बम की अफवाह के बाद ट्रेन को सुरक्षा कारणों से रोककर जांच की गई थी. इसके अलावा, महाराष्ट्र से भी बम धमकियों के मामले सामने आए थे, जिनमें एक आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया गया था.

ज़रूर पढ़ें