प्याज बम से दहशत! आंध्र प्रदेश में धमाके ने ले ली एक व्यक्ति की जान, जानें कितना है खतरनाक

प्याज बम के अलावा, इस वर्ष भारत में कई अन्य विस्फोट की घटनाएं भी सामने आई हैं. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Onion Bomb: दिवाली के दिन आंध्र प्रदेश के एजुरु जिले में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां प्याज बम ने एक व्यक्ति की जान ले ली और छह लोग घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब एक युवक स्कूटर पर प्याज बम से भरी बोरी ले जा रहा था. गाड़ी का संतुलन बिगड़ने पर बम गिर गया और धमाका हुआ, जिससे वाहन चालक की मौत हो गई और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

क्या है प्याज बम?

प्याज बम को कई परतों में तैयार किया जाता है, इसलिए इसे यह नाम दिया गया है. यह एक गोल पटाखा होता है जो विस्फोट के समय तेज आवाज और चमक पैदा करता है. इसकी तुलना अक्सर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से की जाती है, क्योंकि इसका धमाका जानलेवा हो सकता है, खासकर तब जब लोग इसके निकट होते हैं. इसे “छोटा डायनामाइट” भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: ‘महिला हूं, माल नहीं…’, उद्धव गुट के सांसद पर भड़कीं शाइना एनसी, बोलीं- आपको माफी मांगनी पड़ेगी

भारत में अवैध रूप से होती है बिक्री

हालांकि प्याज बम आमतौर पर सार्वजनिक रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, लेकिन यह कई देशों में इस्तेमाल किए जाते हैं. ब्रिटेन जैसे देशों में इन्हें बिक्री के लिए नहीं रखा जाता, जबकि भारत में अवैध तरीके से इनका निर्माण और बिक्री होती है.

प्याज बम के अलावा, इस वर्ष भारत में कई अन्य विस्फोट की घटनाएं भी सामने आई हैं. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इसी तरह, फिरोजाबाद और शिवकाशी में भी विस्फोटों ने कई लोगों की जान ली और अन्य को घायल किया.

ज़रूर पढ़ें