Manipur में राष्ट्रपति शासन लगा, कुछ दिनों पहले ही एन बीरेन सिंह ने CM पद से दिया था इस्तीफा

माघी पूर्णिमा स्नान के बाद अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक नया रिकॉर्ड बनाने की जोरदार तैयारी शुरू हो गई है. गिनीज बुक की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और मेला प्रशासन ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
Manipur News

एन बीरेने सिंह

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है. दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (N. Biren Singh) ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. पिछले डेढ़ साल से मणिपुर में जातीय हिंसा चरम पर है और इस कारण लगातार विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को घेरता रहा है. मई 2023 से जारी इस हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.

एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद राज्य के प्रभारी संबित पात्रा ने विधायकों के साथ बैठक भी की थी और अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा भी चल रही थी. लेकिन, इस बीच अब केंद्र ने राष्ट्रपति शासन लगा दिया है.

🔴LIVE : मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें | Hindi News | MP-CG News | Vistaar News | 24 ×7
1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें