Manipur में राष्ट्रपति शासन लगा, कुछ दिनों पहले ही एन बीरेन सिंह ने CM पद से दिया था इस्तीफा

माघी पूर्णिमा स्नान के बाद अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक नया रिकॉर्ड बनाने की जोरदार तैयारी शुरू हो गई है. गिनीज बुक की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और मेला प्रशासन ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
Manipur News

एन बीरेने सिंह

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है. दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (N. Biren Singh) ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. पिछले डेढ़ साल से मणिपुर में जातीय हिंसा चरम पर है और इस कारण लगातार विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को घेरता रहा है. मई 2023 से जारी इस हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.

एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद राज्य के प्रभारी संबित पात्रा ने विधायकों के साथ बैठक भी की थी और अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा भी चल रही थी. लेकिन, इस बीच अब केंद्र ने राष्ट्रपति शासन लगा दिया है.

1 of 1
Kamal Tiwari

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर JPC की रिपोर्ट को लेकर कहा, “हम वक्फ (संशोधन) विधेयक की मुखालफत करते हैं. हम चाहते हैं कि वक्फ विधेयक में संशोधन न किया जाए. विपक्ष के सांसदों ने भी अपनी आपत्तियां रखी थी. लेकिन उन्होंने रिपोर्ट में नहीं रखा गया.”

राकेश कुमार

क्या बोले ओवैसी ?

ओवैसी ने जेपीसी रिपोर्ट पर कहा, मुझे मिलाकर 6 विपक्षी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की. इसमें ए राजा, कल्याण बनर्जी, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, गौरव गोगोई शामिल थे. हमने स्पीकर को बताया कि हमारे असहमति नोटों के कई पन्ने और पैराग्राफ जेपीसी रिपोर्ट से हटा दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद स्पीकर ने सेक्रेटरी जनरल से कहा कि वे हमारे असहमति नोटों में से वह सब कुछ शामिल करेंगे जो नियमों के अनुसार होगा. वहीं ओवैसी ने ये भी कहा कि यह वक्फ की संपत्तियों को छीनने वाला रिपोर्ट है.

Kamal Tiwari

वहीं जेपीसी रिपोर्ट पर ओवैसी ने कहा कि यह बक्फ बोर्ड को बर्बाद करने वाला बिल है.

Kamal Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल पेश किया.

Kamal Tiwari

लोकसभा में वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश हो गई है. इस दौरान विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है और रिपोर्ट को फर्जी बता रहा है.

राकेश कुमार

संजय सिंह बोले- कल मंदिर की जमीन भी कब्जा कर लोगे

AAP सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में कहा कि आज सरकार वक्फ की जमीन पर कब्जा कर रही है. कल गुरुद्वारे, चर्च और मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के लिए बिल ले आएगी. 

राकेश कुमार

यह फर्जी रिपोर्टः मल्लिकार्जुन खरगे

राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “विपक्ष की ओर से जो सुझाव दिए गए थे उनको कंसीडर ही नहीं किया गया. नॉन स्टेक होल्डर को बाहर से बुलाकर उनका स्टेक ले रहे हैं. क्या हम पढ़े-लिखे नहीं हैं. जानकार नहीं हैं. डिसेंट नोट पर आपको बोलना चाहिए था. ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम कभी नहीं मानेंगे.”

राकेश कुमार

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा में वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट पेश होते ही सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

राकेश कुमार

कांग्रेस सांसदों का प्रदर्शन

कांग्रेस सांसद संसद परिसर में केरल के तटीय और वनों में रहने वाले समुदायों की सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हैं.

राकेश कुमार

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम पहुंची महाकुंभ

माघी पूर्णिमा स्नान के साथ अब विश्व रिकॉर्ड बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी यहां पहुंच चुकी है. मेला प्रशासन भी इसके लिए कमर कसकर तैयार है.

राकेश कुमार

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दिया स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट नवीकरणीय ऊर्जा सुविधा की स्थापना पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दायर किया.

राकेश कुमार

जल्दबाजी में लाया जा रहा है- पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “…यदि आप किसी भी बिल में क्षेत्र, समूह, वर्ग, धर्म या भाषा के खिलाफ कोई फैसला लेते हैं तो वह हमारे देश की संस्कृति व संविधान के खिलाफ होगा.. संविधान के आधार पर कोई काम नहीं किया जाता है तो विरोध होगा… आपका बिल संविधान के अनुसार है और उसमें देशहित की बात की गई है तो उस पर जरूर समर्थन किया जाएगा, लेकिन मैं समझता हूं जो बिल लाया जा रहा है वो बहुत जल्दबाजी में लाया जा रहा है. इस पर बहुत व्यापक चर्चा होने की आवश्यकता है…”

राकेश कुमार

नया आयकर बिल संसद में आज होगा पेश

लोकसभा में 13 फरवरी को पेश हो रहे नए आयकर विधेयक, 2025 को 1961 के पुराने कानून की जगह लेने के लिए तैयार किया गया है. नए कानून का लक्ष्य पुराने कानून की जटिलताओं को समाप्त कर इसे आम करदाताओं की समझ में आने लायक बनाना और मुकदमेबाजी के बोझ को कम करना है.

राकेश कुमार

JPC समिति के अध्यक्ष ने क्या कहा?

जगदम्बिका पाल ने कहा, ‘आज JPC और वक्फ की रिपोर्ट को लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यसूची पर रखा है, जिसे आज हम प्रस्तुत करने जा रहे हैं. छह महीने पहले जब सरकार इस बिल पर संशोधन लेकर आई थी, तब केंद्रीय मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आग्रह किया था कि इस बिल पर विस्तार से चर्चा की जाए, क्योंकि यह देश का ज्वलंत मुद्दा है. आज JPC ने पूरे छह महीने में कई बैठकों और सभी राज्यों के दौरे के बाद रिपोर्ट तैयार की है.

1 of 1

ज़रूर पढ़ें