संविधान की कॉपी, शिव की तस्वीर फिर हिंदुओं पर बयान, अब राहुल गांधी को घेरने में जुटी बीजेपी

Parliament Session 2024
Parliament Session 2024: संसद में सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खूब टकराव हुआ. दोनों सदनों में विपक्षी इंडिया ब्लॉक नीट पेपर, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और नए आपराधिक कानूनों सहित अन्य मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी ने लोकसभा में पीएम मोदी से लेकर ओम बिरला तक पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने हिंदुओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया, जिसके बाद बीजेपी ने विपक्ष के नेता को घेर लिया.
महुआ मोइत्रा ने सत्तापक्ष पर बोला हमला
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि आखिरी बार जब मैं यहां खड़ी थी तो मुझे बोलने नहीं दिया गया. मुझे बैठाने के चक्कर में जनता ने आपके 63 सांसदों को हमेशा के लिए बैठ दिया है.
राहुल गांधी ने स्पीकर के व्यवहार पर उठाया सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि स्पीकर ने पीएम से झुक कर हाथ मिलाया जबकि मेरे से हाथ मिलाते वक्त आप सीधे खड़े थे. इस सदन में स्पीकर से बड़ा कोई नहीं होता है. सदन में स्पीकर सबसे बड़ा होता है. मैं आपके सामने झुकूंगा और विपक्ष के सभी नेता भी आपके सामने झुकेंगे. हम आपके दुश्मन नहीं हैं.
गृहमंत्री ने राहुल के भाषण का सत्यापन का मुद्दा उठाया
अमित शाह ने नियमों का उल्लेख करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता ने भाषण में कई चीजें रखी हैं जो तथ्य नहीं है और सत्य नहीं है. निवेदन है कि नेता प्रतिपक्ष के भाषण की गई बातों का सत्यापन किया जाए.
पीएम मोदी के लिए मणिपुर राज्य है ही नहीं- राहुल
राहुल ने कहा कि पिछले एक साल से मणिपुर में गृह युद्ध हो रहा है लेकिन पीएम मोदी अभी तक मणिपुर नहीं गए है. पीएम मोदी के लिए मणिपुर राज्य है ही नहीं. हमने पीएम मोदी से कहा कि मणिपुर चले जाइए लेकिन वो नहीं गए.
इस बार गुजरात में बीजेपी को INDIA हराएगा- राहुल
लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी अरबपतियों के लिए काम करते हैं. अरबपतियों की मदद के लिए जीएसटी, नोटबंदी लागू की गई. भारत के कारोबार की रीढ़ तोड़ दी गई. राहुल ने कहा कि इस बार गुजरात में बीजेपी को हराएंगे. गुजरात में बीजेपी को INDIA हराएगा.
राहुल गांधी ने सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाई
राहुल गांधी ने सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाई. इस पर स्पीकर ने उन्हें टोका. उन्होंने कहा कि नियम के तहत यह उचित नहीं है. राहुल ने कहा कि तस्वीर के माध्यम से कुछ बताना चाहता हूं. शिवजी से कभी न डरने की शक्ति मिलती है. शिवजी ने हमे सत्य से कभी पीछे नहीं हटने की प्रेरणा मिलती है. बाएं हाथ में शिवजी का त्रिशुल अहिंसा का प्रतीक है. दाहिने हाथ में होता तो हिंसा का प्रतीक होता. सत्य, साहस और अहिंसा हमारा सिंबल है.
ED ने मुझसे 55 घंटे पूछताछ, ये सब प्रधानमंत्री के कहने पर हुआ- राहुल
लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने मुझ पर भी हमला किया. ED ने मुझसे 55 घंटे पूछताछ हुई. ये सब प्रधानमंत्री के कहने पर हुआ.
हिंसा, डर, नफरत नहीं फैला सकता हिंदू- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि हिंदू हिंसा, डर, नफरत नहीं फैला सकता और बीजेपी 24 घंटे नफरत फैलाती है.
लोकसभा में बोलेंगे राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बजे बोलेंगे. वे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेंगे.
कोई भी चर्चा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद ही की जानी चाहिए- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह“कोई भी चर्चा राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद ही की जानी चाहिए.”- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह@rajnathsinghparliamentofindia bjp rajnathsingh congress rahulgandhi vistaarnews https://t.co/ln0vKQIN0R pic.twitter.com/iOyztMmald
— Vistaar News (@VistaarNews) July 1, 2024
अमित शाह थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 1 बजे संसद लाइब्रेरी में मीडिया को संबोधित करेंगे.
राज्यसभा में माइक बंद करने की बात पर भड़के सभापति
राज्यसभा में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने माइक बंद करने का मुद्दा उठाया. इस पर सभापति भड़क गए. उन्होंने कहा कि माइक बंद करने का अधिकार किसी को नहीं है. वैसे माइक बंद नहीं होता.
खड़गे-धनखड़ के बीच मजेदार चर्चा
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच द्विवेदी, त्रिवेदी और चतुर्वेदी को लेकर चर्चा हुई. खरगे ने चर्चा के दौरान कहा कि मैं द्विवेदी, त्रिवेदी और चतुर्वेदी में अब भी कन्फ्यूज रहता हूं. ये सब मेरे लिए अभी भी नया है. इस बीच जगदीप धनखड़ ने कहा कि हम इस पर आधे घंटा बात कर सकते हैं.
चुनावी था राष्ट्रपति का अभिभाषण- खरगे
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान खरगे ने कहा कि राष्ट्रपति संसद का सबसे अहम हिस्सा हैं, हम उनका सम्मान करते हैं. इस साल राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण 31 जनवरी और दूसरा 27 जून को हुआ था. पहला अभिभाषण चुनावी और दूसरा उसकी कॉपी थी. राष्ट्रपति के अभिभाषण में न तो कोई विजन और न ही कोई दिशा था. उनके अभिभाषण में दलित, अल्पसंख्यक वर्ग और पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नहीं था.
मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के सभापति से की यह अपील
मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के सभापति से अपील की कि संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी, बाबा साहेब आंबेडकर और अन्य नेताओं की प्रतिमाएं उनके मूल स्थानों पर पुन:स्थापित कर दी जाएं.
‘दीदी’ ने बंगाल में शरिया कानून लागू कर दिया है- कंगना“पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने शरिया कानून लागू कर दिया है.”- भाजपा सांसद कंगना रनौत@KanganaTeam westbengal bjp kanganaranaut mamatabenarjee vistaarnews pic.twitter.com/BhAvAyUZv7
— Vistaar News (@VistaarNews) July 1, 2024
धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा शुरू
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा शुरू हुई. अनुराग ठाकुर ने इसकी शुरुआत की. इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने ‘नीट’ के मुद्दे पर चर्चा की मांग रखी. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कर लेने दीजिए, फिर सभी अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. हालांकि, विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा और सदन से वाकआउट कर लिया.
राहुल के बयान के बाद विपक्ष का लोकसभा से वॉकआउट
राहुल गांधी के बयान के बाद लोकसभा से विपक्ष के सांसदों ने वॉकआउट किया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा से दूरी बनाई.
लोकतंत्र में जनता सब पर भारी, खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज
राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सब पर भारी है. पीएम मोदी ने कहा था ‘एक अकेला सब पर भारी है’. मैं पूछना चाहता हूं कि एक अकेले पर आज कितने भारी हैं? खरगे ने कहा कि देश का संविधान और जनता सब पर भारी है.
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने नीट का मुद्दा उठाया
watch | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi raises the NEET irregularities issue, in the House.
He says, “A message is disseminated to the country, from Parliament. We want to give a message to students that NEET issue is important for the Parliament. So, to send this message we want… pic.twitter.com/MlXPdMFMH3
— ANI (@ANI) July 1, 2024
राहुल गांधी ने कहा, “संसद से देश को एक संदेश दिया जाता है. हम छात्रों को यह संदेश देना चाहते हैं कि नीट का मुद्दा संसद के लिए महत्वपूर्ण है. इसलिए, यह संदेश देने के लिए हम चाहते हैं कि संसद इस पर चर्चा करे.”
टी20 विश्व कप जीतने पर लोकसभा ने टीम इंडिया को दी बधाई
टी20 विश्व कप जीतने पर सदन ने पूरी टीम इंडिया को दी बधाईparliamentofindia t20worldcup teamindia vistaarnews pic.twitter.com/Ftc91kg6tF
— Vistaar News (@VistaarNews) July 1, 2024
नए आपराधिक कानूनों पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला का बड़ा बयान
watch दिल्ली: 3 नए आपराधिक कानूनों पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “विपक्ष की मांग है कि उसमें कई खंड ऐसे हैं जिन पर पुनर्विचार होना चाहिए लेकिन सरकार मान नहीं रही है और उसे लागू कर रही है।” pic.twitter.com/u22DzY2Zo4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
कानून को इतने आनन-फानन में लागू नहीं करना चाहिए: राघव चड्ढा
“कानून को इतने आनन-फानन में लागू नहीं करना चाहिए। इसके बड़े दूरगामी परिणाम है.”- 3 नए आपराधिक कानूनों पर बोले AAP नेता राघव चड्ढा@raghav_chadha delhi aap raghavchadha bjp vistaarnews pic.twitter.com/AOcqDdifID
— Vistaar News (@VistaarNews) July 1, 2024
INDIA ब्लॉक ने एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
watch दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/V46h5q1UuN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024