LIVE: हाथरस में कंटेनर और मैजिक की जोरदार टक्कर, 7 सवारियों की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

लोकसभा में भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जहां विपक्षी सांसदों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इस विरोध प्रदर्शन के कारण कई बार कार्यवाही स्थगित की गई है और सत्र का संचालन प्रभावित हो रहा है.

LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र में आज भी गतिरोध बरकरार है. संसद के दोनों सदनों में विपक्ष और सरकार के बीच तीव्र हंगामा जारी है. इस बीच, राज्यसभा में विपक्ष ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है. विपक्षी सदस्य सभापति के निर्णयों और कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहे हैं, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है.

लोकसभा में भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जहां विपक्षी सांसदों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इस विरोध प्रदर्शन के कारण कई बार कार्यवाही स्थगित की गई है और सत्र का संचालन प्रभावित हो रहा है.

इन परिस्थितियों के बीच, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक अहम बैठक करने वाले हैं, जिसमें वे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं से मिलकर संसद में जारी गतिरोध को सुलझाने के उपायों पर चर्चा करेंगे.

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कांग्रेस सांसदों से मुलाकात की और आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया. राहुल गांधी का कहना है कि विपक्ष संसद में अपने मुद्दों को मजबूती से उठाएगा और सरकार को जवाबदेह ठहराएगा. संसद का यह शीतकालीन सत्र सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बढ़ते टकराव का गवाह बन रहा है, और आने वाले दिनों में इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण बैठकें और चर्चाएं हो सकती हैं. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…

ज़रूर पढ़ें