Tamil Nadu: ‘DMK-कांग्रेस बांटने पर तुले हैं’, PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- परिवार केंद्रित पार्टियों के पास जवाब नहीं
PM Modi Tamil Nadu Visit: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी(BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) की ओर से 400+ सीटों का ऐलान कर चुके हैं. समीकरणों को साधने के लिए वह देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया और कांग्रेस(Congress) और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(DMK) पर जमकर निशाना साधा.
DMK का व्यवहार आस्था का तिरस्कार- PM Modi
बुधवार, 28 फरवरी को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहा जा रहा था. ठीक उससे कुछ दिन पहले इसे लेकर संसद में एक प्रस्ताव रखा गया. उस दौरान DMK के सभी सदस्य सदन से बाहर चले गये थे. पीएम ने आगे कहा कि DMK का व्यवहार दर्शाता है कि यह आपकी आस्था का कितना तिरस्कार करते हैं. उन्होंने कहा, ‘DMK और कांग्रेस देश को बांटने पर तुले हुए हैं, जबकि BJP हर व्यक्ति को परिवार का सदस्य मानती है’
#TamilNadu: "भाजपा सरकार में पहली बार दिल्ली से तमिलनाडु की दूरी इतनी कम हुई है. आज गरीब, किसान, महिला और युवा से जुड़े योजना का लाभ भारत के दक्षिणी कोने तक पहुंच रहा है…", तमिलनाडु दौरे पर बोले पीएम मोदी #PMModi #Tirunelveli #BJP #LokSabhaElection2024 #VistaarNews pic.twitter.com/LEKXiL09Lq
— Vistaar News (@VistaarNews) February 28, 2024
यह भी पढ़ें: जर्मनी की सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन ने PM Modi को सुनाया ‘हरे कृष्ण, हरे राम’, देखें Video
DMK क्रेडिट लेने में पहले- PM Modi
पीएम ने कहा, ‘एक तरफ विकास पर केंद्रित भाजपा की सरकार है. दूसरी ओर द्रमुक और कांग्रेस हैं जिनकी एकमात्र प्राथमिकता उनका परिवार है. उन्होंने दावा किया कि इन परिवार केंद्रित पार्टियों के पास तमिलनाडु के विकास की योजना पर कोई जवाब नहीं होगा. पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास पिछले 10 वर्षों का ट्रैक रिकॉर्ड और अगले 5 वर्षों का रोडमैप है. तमिलनाडु के लोगों को नौकरी की तलाश में दूर नहीं जाना पड़ेगा. ये है मोदी की गारंटी! पीएम ने कहा कि डीएमके काम नहीं करती, फिर भी क्रेडिट लेने में पहले स्थान पर है. डीएमके के नेताओं ने हमारे वैज्ञानिकों, अंतरिक्ष क्षेत्र और टैक्स के पैसों का अपमान किया है.