भागलपुर के मंच से PM Modi ने फूंका बिहार चुनाव का बिगुल, लालू पर साधा निशाना, बोले- जो पशुओं का चारा खा जाए…
PM मोदी और CM नीतीश ने मिल कर विपक्ष पर बयानों के तीर छोड़े
Bihar Politics: दिल्ली चुनाव के बाद अब सबकी नजरें बिहार पर टिक्की हैं. प्रदेश में हर पार्टियां चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. इसी साल ऑक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. जिसके लिए राज्य में राजनीति गरमाई हुई है. पक्ष-विपक्ष एके बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान PM मोदी ने RJD सुप्रीमो लालू यादव पर जम कर निशाना साधा. PM के साथ भागलपुर की मंच पर CM नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. PM और CM ने मिल कर विपक्ष पर बयानों के तीर छोड़े. PM मोदी के इस दौरे से बिहार चुनाव का बिगुल बज चूका है.
चारा खाने वाले परिस्थियों को नहीं बदल सकते- पीएम मोदी
भागलपुर के मंच पर पीएम मोदी ने सबसे पहले अंगिका में लोगों को प्रणाम किया. इसके बाद उन्होंने बिहारवासियों को संबोधित करना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया और बिना नाम लिए लालू यादव को ‘चारा चोर’ बताया.
PM मोदी ने कहा- ‘ये जो जंगलराज वाले हैं, इनको हमारी धरोहर, आस्था से नफरत है. हमारे देश में आस्था का महाकुंभ चल रहा है. पूरे यूरोप की जितनी आबादी है उससे भी ज्यादा लोग कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं, लेकिन ये जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं. राम मंदिर से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को भी कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. जनता इन्हें माफ नहीं करेगी.’
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की. किस्त जारी करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने RJD और लालू यादव को निशाने पर लेते हुए कहा- ‘पहले किसान संकट से घिरा रहता था. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते. NDA सरकार ने इस स्थिति को बदला है. बीते सालों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए हैं. पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी. आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है. हमने कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी. अगर NDA सरकार ना होती तो क्या होता? अगर NDA सरकार ना होती तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती. NDA सरकार ना होती आज किसानों को यूरिया की एक बोरी 3 हजार की मिल रही होती.’
2005 से पहले बिहार का हाल बेहाल था- CM नीतीश
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लालू यादव पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा- ‘हम 24 नवंबर 2005 में पहली बार यहां सरकार में आए थे. उस समय शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. बुरा हाल था. समाज में बहुत विवाद था. पढ़ाई और इलाज का हाल खराब था. पटना में राजधानी थी फिर भी वहां केवल 8 घंटे बिजली होती थी. उसके बाद हमने कितना काम किया। अब किसी प्रकार का डर नहीं है. राज्य में प्रेम भाईचारा शांति का माहौल है. सभी क्षेत्रों में काम हो रहा है…”
यह भी पढ़ें: CM रेखा गुप्ता के दफ्तर से आंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीरें गायब! AAP ने BJP पर साधा निशाना
PM दौरे को तेजस्वी यादव ने बताया था ‘स्वार्थ’
पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने PM मोदी के बिहार दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था- ‘हर दिन कोई न कोई आएगा. दिल्ली चुनाव खत्म हो गए हैं. हर कोई बिहार आ रहा है. इन लोगों को बिहार और यहां के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. ये सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए आ रहे हैं. इन्हें किसी और चीज की परवाह नहीं है. क्या ये बिहार में फैक्ट्रियां देने आ रहे हैं? क्या ये पलायन रोकने आ रहे हैं?.. ये सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं.’