“बात तमिल की और खत अंग्रेजी में…”, भाषा विवाद के बीच PM Modi ने स्‍टालिन पर कसा तंज

पीएम मोदी ने तमिलनाडु के लिए किए गए काम भी गिनाए. उन्होंने कहा, "पहले तमिलनाडु को रेल प्रोजेक्ट के लिए सालाना सिर्फ 900 करोड़ रुपये मिलते थे. लेकिन इस बार रेल बजट 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का है.
PM Modi

तमिलनाडु में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर

PM Modi On MK Stalin: पीएम मोदी आज श्रीलंका से सीधे रामेश्वरम पहुंचे. यहां उन्होंने नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया. यह ब्रिज तमिलनाडु के लिए बड़ी सौगात है. इसके बाद एक रैली में PM ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनकी पार्टी डीएमके पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, “स्टालिन और उनके लोग तमिल भाषा पर गर्व की बात करते हैं. लेकिन जब मुझे चिट्ठी लिखते हैं, तो साइन अंग्रेजी में करते हैं. तमिल में क्यों नहीं लिखते? तमिल का गर्व कहां चला जाता है?”

तमिल में मेडिकल पढ़ाई शुरू हो-पीएम मोदी

PM ने तमिलनाडु सरकार को एक सुझाव भी दिया. उन्होंने कहा, “यहां पिछले कुछ सालों में 11 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं. अब गरीब परिवार के बच्चे भी डॉक्टर बन सकते हैं. तमिलनाडु में 1400 से ज्यादा जनऔषधि केंद्र हैं. वहां 80 प्रतिशत सस्ती दवाएं मिलती हैं. इससे लोगों ने 7 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं. मैं चाहता हूं कि मेडिकल की पढ़ाई तमिल में शुरू हो. अंग्रेजी न जानने वाले बच्चों को भी मौका मिलना चाहिए.”

6 हजार करोड़ से ज्यादा का रेल बजट

पीएम मोदी ने तमिलनाडु के लिए किए गए काम भी गिनाए. उन्होंने कहा, “पहले तमिलनाडु को रेल प्रोजेक्ट के लिए सालाना सिर्फ 900 करोड़ रुपये मिलते थे. लेकिन इस बार रेल बजट 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का है. यानी पहले से 6 गुना बढ़ गया. इसके अलावा 77 रेलवे स्टेशन नए और मॉडर्न बन रहे हैं. इसमें रामेश्वरम का स्टेशन भी शामिल है.”

यह भी पढ़ें: “अगर UCC लागू हो जाए, तो न सिर्फ महिलाओं को…”, कर्नाटक हाई कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?

केंद्र ने दिया 3 गुना पैसा- पीएम मोदी

PM मोदी ने कहा, “पिछले 10 साल में तमिलनाडु को पहले से 3 गुना ज्यादा पैसा दिया गया. रेल, सड़क, बिजली और एयरपोर्ट जैसे कामों का बजट बढ़ाया गया. 10 साल पहले देश की इकोनॉमी का साइज दोगुना हो गया. इसमें तमिलनाडु का भी योगदान है.” उन्होंने कहा कि तमिलनाडु का विकास विकसित भारत के लिए बहुत जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा, “तमिलनाडु की ताकत को समझने की जरूरत है. यहां की तरक्की से पूरा देश आगे बढ़ेगा. विकसित भारत के सपने में तमिलनाडु का बड़ा रोल है.”

ज़रूर पढ़ें