पीएम मोदी का डबल धमाका! 40 साल बाद डोडा में पहली बार रैली, हरियाणा में भी चुनावी शंखनाद
PM Modi Raily: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. उनका पहला कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर के डोडा में होगा, जहां वे दोपहर करीब 12:30 बजे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद, पीएम मोदी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शाम को रैली करेंगे.
डोडा में 40 साल बाद पीएम की रैली
डोडा में पीएम मोदी की यह रैली 40 साल बाद हो रही है. वे यहां चिनाब घाटी के तीन जिलों—डोडा, किश्तवाड़ और रामबन—की आठ विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. आखिरी बार कोई प्रधानमंत्री डोडा में 1982 में आया था.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डोडा में रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बलों ने आयोजन स्थल के चारों ओर खास सुरक्षा व्यवस्था की है. इसके अलावा, कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी भी सांबा में प्रचार करेंगे.
हरियाणा में भी शुरू होगा प्रचार
डोडा की रैली के बाद, प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा में प्रचार की शुरुआत करेंगे. वे कुरुक्षेत्र में शाम करीब 3:45 बजे रैली करेंगे और 6 जिलों के 23 प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से रैली में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है.
मतदान की तारीखें
हरियाणा में मतदान 5 अक्टूबर को होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे—18 सितंबर, 25 सितंबर, और 1 अक्टूबर. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. यह चुनाव अनुच्छेद 370 के हटने के बाद का पहला विधानसभा चुनाव है.