PM Modi Qatar Visit: कतर में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, दोहा में भारतीय समुदाय के लोगों में दिखा उत्साह, उनके बीच पहुंचे प्रधानमंत्री
PM Modi Qatar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यूएई दौरे के बाद अब कतर पहुंच गए हैं. कतर की राजधानी दोहा में पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया है. इसकी तस्वीरें पीएम मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की है.
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘दोहा में खास स्वागत! प्रवासी भारतीयों का आभारी हूं.’ वहीं पीएम मोदी की मुलाकात कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी से हुई. इसकी जानकारी तस्वीरों के साथ साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी के साथ शानदार मुलाकात हुई. हमारी चर्चा भारत-कतर मित्रता को बढ़ावा देने के तरीकों पर थी.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी के साथ कतर के दोहा में द्विपक्षीय बैठक की.
PM Modi Qatar Visit : क़तर की राजधानी दोहा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने किया जोरदार स्वागत. @narendramodi @TamimBinHamad#PMModiInQatar #PMModiQatarVisit #Qatar #VistaarNews pic.twitter.com/4IqNZZsTnB
— Vistaar News (@VistaarNews) February 15, 2024
व्यापार और निवेश, ऊर्जा और वित्त जैसे क्षेत्रों पर चर्चा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ट्वीट किया, “भारत-कतर साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने दोहा में कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एचएच मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान के साथ एक सार्थक बैठक की. चर्चा में व्यापार और निवेश, ऊर्जा और वित्त जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करना शामिल था.”
प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ट्वीट किया, ” कतर के साथ ऐतिहासिक और गहरे संबंधों को बढ़ावा देने पीएम मोदी दोहा के दौरे पर पहुंचे. कतर के विदेश राज्य मंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया. द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर कतरी नेतृत्व के साथ व्यापक बातचीत होगी.’
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न की और गहरी साझेदारी में एक और मील का पत्थर स्थापित किया. यूएई के डीपीएम और आंतरिक मंत्री सैफ बिन जायद अल नाहयान ने हवाई अड्डे पर पीएम को गर्मजोशी से विदाई दी.”