“तुम्हारे पिताजी को भी हम ही बनाए थे, तुम दो बार गड़बड़…”, नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को फिर लपेटा

सीएम नीतीश ने कहा कि उनके कार्यकाल में बिहार की तस्वीर बदल गई है. पहले जहां राज्य में अराजकता और विवाद थे, अब वहां बेहतर बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और सड़कें हैं. उन्होंने कहा कि अब बिहार में एक मजबूत पुलिस बल है और राज्य में अपराध कम हुए हैं.
Nitish Kumar

सीएम नीतीश कुमार

Bihar Politics: बिहार विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 3.17 लाख करोड़ रुपये का अपना आखिरी बजट पेश किया. इसके बाद मंगलवार को विधानसभा में जब विपक्ष ने हंगामा किया, तो सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव को आड़े हाथों लिया.

तेजस्वी को सीएम नीतीश ने दिया करारा जवाब

सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्षी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, “तुम्हारे पिताजी को भी हम ही बनाए थे. तुम दो बार गड़बड़ किए.” नीतीश ने यह भी कहा कि जब राजद का शासन था, तब बिहार में कुछ नहीं हुआ था, केवल जंगलराज जातिवाद और धर्मवाद की राजनीति होती थी.

सीएम नीतीश ने कहा, “हमने राज्य में अस्पतालों का निर्माण किया, सड़कों को बेहतर बनाया और पुलिस बल की संख्या में वृद्धि की. अब बिहार के किसी भी हिस्से से चार घंटे में पटना पहुंचने की सुविधा है.” उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे के मामले में कई सुधार किए हैं.

नीतीश कुमार ने आगे कहा, “पहले बिहार में डर और भय का माहौल था, समाज में हिंदू-मुसलिम विवाद होते थे, और बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सेवाएं भी ठीक से उपलब्ध नहीं थीं. लेकिन जब से हम सत्ता में आए, इन सभी समस्याओं पर काम किया गया. अब राज्य में डर और भय का माहौल नहीं है, और लोग शांतिपूर्वक रह रहे हैं.”

विपक्ष पर तंज

विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर भी जोरदार तंज कसा. उन्होंने कहा, “विपक्ष अंड-बंड बोल रहा था, और अब सदन से भाग गया है. हम विपक्ष को भी धन्यवाद देते हैं.” विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार को लगातार विशेष पैकेज दिए हैं, और यह पैकेज राज्य के विकास में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: “विवादित ढांचा है संभल का जामा मस्जिद…”, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में लिखवाया, 10 मार्च को होगी अगली सुनवाई

बिहार की बदलती तस्वीर

सीएम नीतीश ने कहा कि उनके कार्यकाल में बिहार की तस्वीर बदल गई है. पहले जहां राज्य में अराजकता और विवाद थे, अब वहां बेहतर बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और सड़कें हैं. उन्होंने कहा कि अब बिहार में एक मजबूत पुलिस बल है और राज्य में अपराध कम हुए हैं.

विपक्ष का वॉकआउट

नीतीश कुमार के भाषण के बाद विधानसभा में विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद और अन्य विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री के बयान का विरोध किया और सदन से वॉकआउट कर दिया. विपक्ष का कहना था कि मुख्यमंत्री ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए यह बयानबाजी की. हालांकि, नीतीश कुमार ने वॉकआउट को नजरअंदाज करते हुए कहा, “हम विपक्ष को भी धन्यवाद देते हैं, क्योंकि उनके हंगामे से हमारी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार हुआ.”

2025 विधानसभा चुनाव की आहट

बताते चलें कि बिहार की राजनीति में और भी गर्मी आ गई है. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, और यह बयानबाजी साफ तौर पर यह संकेत दे रही है कि आगामी चुनाव में दोनों प्रमुख दलों के बीच टक्कर और भी तेज होगी. नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को बड़े जोरशोर से प्रस्तुत किया है, जबकि विपक्ष इसे नकारते हुए अपनी आलोचनाओं का सिलसिला जारी रखे हुए है.

बिहार में अब केवल सरकार का ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के बीच की राजनीतिक लड़ाई का भी एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है.

ज़रूर पढ़ें