‘ईद पर टोपी, वक्फ पर धोखा…’, RJD ने नीतीश कुमार को बताया ‘गिरगिट’, वक्फ बिल पर बिहार में गरमाई सियासत

Waqf Amendment Bill: जेडीयू ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया. वहीं उनके नेता ललन सिंह इस बिल पर सदन में जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखते नजर आए.
RJD Poster

राजद ने नीतीश कुमार के खिलाफ लगाया पोस्टर

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करके भले ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू ने एनडीए सरकार की राह आसान कर दी, लेकिन पार्टी खुद मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है. दो मुस्लिम नेताओं कासिम अंसारी और शाहनवाज मलिक ने जेडीयू के इस कदम का विरोध करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं अब आरजेडी भी नीतीश कुमार पर निशाना साधने लगी है. पटना में आरजेडी की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार को ‘गिरगिट’ बताया गया है. यह पोस्टर आरजेडी नेता आरिफ जलानी की तरफ से लगाए गए हैं.

पोस्टर पर लिखा गया है, “गिरगिट रंग बदलता था ये तो उससे भी ज्यादा, स्पीड से रंग बदलने वाले निकले. इफ्तार देकर ठगने वाले, ईद में टोपी पहनाकर. टोपी पहनाने वाले, वक्फ पर धोखा दिया. एनआरसी पर भी वही किया. अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी.”

RSS के ड्रेस में नीतीश को दिखाया

इस पोस्टर में नीतीश कुमार को तीन अलग-अलग तस्वीरों में टोपी पहने, हाथ जोड़े और आरएसएस के ड्रेस में दिखाया गया है. साथ ही लिखा गया है, “चुनावी साल है. जनता सबक सिखाएगी. सब याद रखा जाएगा.”

दरअसल, नीतीश कुमार की छवि अभी तक सेक्युलर नेता वाली रही है. कई मामलों में जेडीयू का रूख भाजपा से अलग रहा है. ‘कटेंगे तो बंटेंगे’ वाले सीएम योगी के नारे का भी नीतीश की पार्टी ने विरोध किया था. खुद नीतीश कुमार रमजान के दौरान इफ्तार पार्टी भी करते रहे हैं. ऐसे में वक्फ संशोधन विधेयक की चर्चा छिड़ने के बाद से नीतीश कुमार के कदम पर सभी की नजरें थीं.

विपक्ष भी वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर दबाव वाली राजनीति के जरिए ‘खेला’ करने की कोशिश में था. विपक्ष का कहना था कि नीतीश कुमार की पार्टी और टीडीपी इस बिल का समर्थन नहीं करेगी. ऐसे में केंद्र की एनडीए सरकार की मुश्किलें बढ़ जाएगी. विपक्ष यहां तक दावा कर रहा था कि अगर ये बिल आया तो सरकार गिर जाएगी. लेकिन, ऐसा कुछ हुआ नहीं.

जेडीयू ने किया बिल का समर्थन

नीतीश कुमार की पार्टी के नेता ललन सिंह इस बिल पर सदन में जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखते नजर आए. उन्होंने न केवल बिल का समर्थन किया, बल्कि पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वक्फ बिल में संशोधन से मुस्लिमों का भला होगा. अब जबकि, नीतीश की पार्टी ने बिल का समर्थन कर दिया और यह दोनों सदनों में पारित हो गया है, जेडीयू के भीतर ही इसको लेकर विरोध देखने को मिल रहा है. पार्टी के दो मुस्लिम नेताओं ने इसके विरोध में इस्तीफा दे दिया है.

ज़रूर पढ़ें