“राहुल गांधी ने मारा धक्का”, लहूलुहान हुए सांसद Pratap Sarangi का बड़ा आरोप, BJP ने कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज कराई FIR
आज संसद भवन में एक विवादित घटना सामने आई, जब भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Sarangi) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हें संसद भवन के मकर द्वार के पास धक्का दे दिया. इस धक्का मुक्की में भाजपा सांसद गिर पड़े और उनके सिर में गहरी चोट लगी, जिससे खून बहने लगा.
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, प्रताप सारंगी के सिर में गंभीर चोट आई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है. बीजेपी नेता प्रल्हाद जोशी, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे हैं.
राहुल गांधी के खिलाफ FIR
वहीं इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने आक्रामक रुख अपना लिया है. बीजेपी ने अब राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई गई है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और अनुराग ठाकुर ने एफआईआर दर्ज कराई है. पार्टी ने राहुल गांधी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है.
सारंगी ने राहुल पर क्या आरोप लगाए हैं?
प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि वे सीढ़ियों के पास खड़े थे, तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिससे वह सांसद लड़खड़ाए और सीधे उनके ऊपर गिर पड़े. इसके कारण प्रताप चंद्र सारंगी के माथे पर गंभीर चोट आई. घायल होने के बाद उन्हें व्हीलचेयर पर बिठाकर तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
प्रताप चंद्र सारंगी ओडिशा के बालासोर से भाजपा के सांसद हैं. उन्होंने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि राहुल गांधी के इस धक्के के कारण उन्हें शारीरिक चोट लगी और खून बहने लगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह जानबूझकर किया गया हमला था.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
हालांकि, इस आरोप पर राहुल गांधी की तरफ से प्रतिक्रिया भी आई. राहुल गांधी ने इस मामले में कहा कि “आपके कैमरे में सब होगा.” उन्होंने यह भी कहा कि वे संसद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भाजपा के सदस्य उन्हें रोकने की कोशिश की और धक्का दिया. राहुल गांधी ने दावा किया कि धक्का-मुक्की से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि संसद में प्रवेश करना उनका अधिकार है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सदस्य संविधान पर हमला कर रहे हैं और आंबेडकर जी की मेमोरी का अपमान कर रहे हैं.
मुकेश राजपूत ने भी राहुल पर लगाया आरोप
इस बीच, फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने भी दावा किया कि राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया था. इस पूरे घटनाक्रम के बाद संसद में भारी हंगामा हुआ. विपक्षी दलों ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विपक्ष ने शाह की टिप्पणी पर माफी की मांग करते हुए संसद में जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान, सदन की कार्यवाही कई बार बाधित हुई और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कार्यवाही को स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा.
फिलहाल सारंगी की तबीयत स्थिर है. इस बीच ये भी खबर आई कि राहुल गांधी घायल बीजेपी सांसद सारंगी से मिलने पहुंचे, जहां बीजेपी के सांसदों ने उनकी क्लास लगा दी.
सब मारपीट करेंगे तो संसद कैसे चलेगा?- किरेन रिजीजू
घटना की जानकारी देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा, “आज संसद के मुख्य द्वार में बीजेपी-NDA सांसदों का प्रदर्शन चल रहा था राहुल गांधी और उनके सांसदों ने जबरदस्ती घुसकर अपना जो शारीरिक प्रदर्शन किया है, वो बहुत गलत है. संसद कोई शारीरिक ताकत दिखाने का प्लेटफ़ॉर्म नहीं है “
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने बीजेपी के 2 सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को जोर से धक्का दिया राहुल गांधी ने जो धक्का-मुक्की की है, मैं उसका खंडन करता हूं मैं राहुल गांधी से सवाल करना चाहता हूं कि अगर सब लोग अपनी ताकत दिखाकर मारपीट करने लग जाएंगे, तो संसद कैसे चलेगा? यह लोकतंत्र का मंदिर है हमारे दोनों सांसद गंभीर रूप से घायल हुए हैं उनका इलाज चल रहा है.”