“मुसलमानों पर हमले जारी हैं और सरकार…”, मॉब लिंचिंग की घटना पर भड़के राहुल गांधी, बोले- उपद्रवियों को छूट दे रही है बीजेपी
Rahul Gandhi On Mob Lynching: पिछले दिनों हरियाणा में गोमांस खाने के संदेह में एक प्रवासी मजदूर को कुछ लोगों ने पीट पीटकर मार डाला. ठीक ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र में भी घटी. दरअसल, ट्रेन में बीफ खाने के शक में एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अभद्रता की गई. हालांकि, मामले में शामिल लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, “जो लोग नफरत को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करके सत्ता की सीढ़ी चढ़े हैं.वे लगातार पूरे देश में भय का राज स्थापित कर रहे हैं.”
नफ़रत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं।
भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं।
भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर… pic.twitter.com/WDadyNn1Mt
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 1, 2024
खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भीड़ के रूप में छिपे हुए घृणित तत्व खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं, कानून के शासन को चुनौती दे रहे हैं. अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुसलमानों पर हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूकदर्शक बनकर देख रहा है.” कांग्रेस नेता ने कहा, “ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके कानून का शासन स्थापित किया जाना चाहिए. भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतीयों के अधिकारों पर कोई भी हमला संविधान पर हमला है, जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. भाजपा चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, हम नफरत के खिलाफ भारत को एकजुट करने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को जीतेंगे.”
यह भी पढ़ें: कनाडा में खालिस्तानियों की शर्मनाक हरकत, सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे को बताया ‘हीरो’, झांकी निकालकर दी श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दर्जन से अधिक लोग एक व्यक्ति पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो महाराष्ट्र का है. जीआरपी के अनुसार, पीड़ित, जलगांव जिले का निवासी हाजी अशरफ मुन्यार, कल्याण में अपनी बेटी के घर जा रहा था, जब इगतपुरी के पास उसके सह-यात्रियों ने कथित तौर पर उसे पीटा, क्योंकि उन्हें संदेह था कि वह गोमांस ले जा रहा है. हमने वीडियो का संज्ञान लिया है और पीड़ित की पहचान की है. हमले में शामिल कुछ लोगों की पहचान भी की गई है, और जांच जारी है,” ..