राजा रघुवंशी मर्डर केस: राज ने हायर किए थे तीन किलर, फोन पर ही करता था डील, हत्या के बाद गुवाहाटी चली गई थी सोनम

राज कुशवाहा ने 3 कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किए थे. सभी आरोपी (कॉन्ट्रैक्ट किलर) आकाश, विशाल और आनंद चेरापूंजी में ही थे और राज कुशवाहा कॉल पर ही हत्यारों को डील कर रहा था.
Accused Raj Kushwaha had hired contract killers to murder Raja Raghuvanshi.

आरोपी राज कुशवाहा ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किए थे.

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. शिलॉन्ग पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी राज कुशवाहा और सोनम एक-दूसरे को एक साल से जानते थे और राज कुशवाहा ने ही राजा की हत्या की सुपारी दी थी. राजा की हत्या के लिए उसने 3 कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किए थे और कॉल पर ही हत्यारों को डील कर रहा था. सभी आरोपी (कॉन्ट्रैक्ट किलर) आकाश, विशाल और आनंद चेरापूंजी में ही थे. प्लानिंग के मुताबिक सोनम राजा रघुवंशी को जानबूझकर सूनसान सड़क पर ले गई थी. वहीं राजा की हत्या के बाद सोनम और बाकी आरोपी शिलॉन्ग से गुवाहाटी चले गए. गुवाहाटी में एक दिन स्टे करने के बाद सभी लोग अलग-अलग हो गए.

सोनम की कॉल डिटेल से मिली जानकारी

पुलिस ने जब सोनम रघुवंशी की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि सोनम लगातार राज कुशवाहा के संपर्क में है. सूत्रों के मुताबिक जब पुलिस को सोनम के जिंदा होने के बारे में पता चला तो शक सोनम पर भी गया और फिर CCTV खंगालने और सर्विलांस की मदद से परत दर परत खुलती चली गई. जब और जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि दोनों एक साल से एक-दूसरे को जानते थे और दोनों के बीच अफेयर चल रहा था.

हत्या के बाद सभी ने गुवाहाटी में स्टे किया

शिलांग पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शिलॉन्ग में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम समेत सभी आरोपी गुवाहाटी चले गए. इस दौरान सोनम फोन पर ही राज कुशवाहा के संपर्क में बनी रही. गुवाहाटी में स्टे करने के बाद कॉन्ट्रैक्ट किलर और सोनम अलग हो गए.

राजा रघुवंशी मर्डर केस में 5 आरोपी गिरफ्तार

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस सोनम समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. टेक्निकल सर्विलांस और कई जगहों की सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस सबसे पहले ललित पुर पहुंची . यहां आकाश राजपूत की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद विशाल और राज कुशवाहा को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया. वहीं सोनम ने गाजीपुर में खुद आकर सरेंडर किया. पांचवें आरोपी आंनद को पुलिस ने सागर से गिरफ्तार किया.

फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस शिलॉन्ग ला रही है. कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को रिमांड पर भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bhopal: सड़क हादसे में 2 सगी बहनों की मौत, 3 की हालत गंभीर, तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी

ज़रूर पढ़ें