‘आलीशान बंगला, सेब के बाग, गहने…’, राजा भैया चुप मगर अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह को जमकर घेरा, लगाए गंभीर आरोप

अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह घर की बात को मसालेदार गॉसिप बनाकर लोगों के बीच परोस रही हैं.
Raja bhaiya

राजा भैया, भानवी सिंह, अक्षय सिंह

Raja Bhaiya-Bhanvi Singh: जनसत्ता पार्टी लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी रानी भानवी सिंह ने दो दिन पहले ही सफदरजंग थाने में प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. भानवी सिंह ने राजा भैया पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुद की जान को खतरा बताया है और अपने लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं इस विवाद के बीच अब राजा भैया के करीबी एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी की भी एंट्री हो गई है.

अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह घर की बात को मसालेदार गॉसिप बनाकर लोगों के बीच परोस रही हैं. अक्षय सिंह ने कहा कि भानवी सिंह का असली चेहरा लोगों के सामने लाना जरूरी है.

अक्षय सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम सभी का ये मानना है कि घर की बात घर में ही रहती तो अच्छा होता, लेकिन घर की बात को बाहर लाया कौन? घर की बात को मसालेदार गॉसिप बनाकर लोगों के बीच परोसने वाली भानवी सिंह का असली चेहरा आप लोगों के सामने लाना आवश्यक है और ये सिलसिला जारी रहेगा. भईया तो इस विषय पर कुछ कहते नहीं हैं, लेकिन ये अवश्य कहूंगा कि जिस तरह से भानवी सिंह विष वमन कर उनकी छवि धूमिल करने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाये हुई हैं, कोई भी पत्नी अपने पति के लिए कभी भी ऐसा न कहेगी न लिखेगी. उनके इसी व्यवहार के कारण भईया 10 सालों से उनसे अलग रह रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: ‘MLC बनने के लिए मेरे घर में आकर बैठे रहते थे…’, सदन में Giriraj Singh पर भड़के Kirti Azad, जमकर किया हमला

भानवी सिंह को अकूत संपत्ति दी गई- अक्षय सिंह

अपने पोस्ट में आगे उन्होंने लिखा, “1995 में भईया से विवाह होने के बाद भानवी सिंह को भदरी से चल-अचल अकूत संपत्ति दी गयी, जिसमें प्रतापगढ़ में खेत, बाग, दिल्ली में शानदार बंगला, उत्तराखंड में विशाल सेब के बाग और ज़मीन, साथ ही वे दो व्यापारिक संस्थान की मालकिन बनीं, आभूषणों, गहनों की तो कोई गिनती ही नहीं है. उन्हें इतनी संपत्ति मिली कि उनकी संपदा राजा भईया से अधिक हो गयी. कई वर्षों से वे राजा भईया से अधिक आयकर रिटर्न भरती हैं.”

‘शौक पूरे करने के लिए अपनी मांग को बढ़ाकर 100 करोड़ किया’

भानवी सिंह पर निशाना साधते हुए अक्षय सिंह ने कहा, “इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने अदालत से राजा भईया जैसी जीवनशैली जीने के लिए और अपने साज-श्रृंगार के लिए महंगे विदेशी ब्रांड खरीदने के लिए राजा भईया से 10 लाख प्रति माह की मांग की. कुछ ही दिनों में उन्हें लगा कि ये रकम उनके शौक को पूरा करने के लिए बहुत कम है और उन्होंने अपनी मांग बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये और साथ में ही 25 लाख रुपये प्रति माह भईया से अदालत के माध्यम से मांगे. मैंने जो उपरोक्त बातें कहीं हैं, सभी प्रमाणित हैं, इसके अभिलेख न्यायालय से प्राप्त किये जा सकते हैं.”

ज़रूर पढ़ें