मथुरा से काशी तक होली को लेकर UP High Alert पर, संभल में कई जगहों पर तिरपाल से ढकी गई मस्जिदें
उत्तर प्रदेश
UP Police High Alert: होली को लेकर हर जगह धूम है तो हर जगह इसे लेकर सुरक्षा की तैयारियां भी जोरो से हो रही है. सबसे ज्यादा चर्चा होली को लेकर उत्तर प्रदेश की हो रही है. उत्तर प्रदेश में होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. संभल जिले में होली के अवसर पर शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं. 14 मार्च 2025 को होने वाले होली जुलूस के रूट में आने वाली 10 मस्जिदों को प्लास्टिक शीट्स और तिरपाल से ढक दिया गया है. इसमें विवादित स्थल शाही जामा मस्जिद भी शामिल है.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किया निर्देश
होली का रंग फिंका न पड़ जाए इसे देखते हुए प्रशासन ने कई निर्देश जारी किए हैं. उत्तर प्रदेश में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. जारी निर्देश में शरारती तत्वों पर लगातार कड़ी नजर राखी जा रही है. प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपने निर्देश में बताया है कि कहीं भी कोई नई परंपरा शुरू किए जाने की कतई अनुमति नहीं दी जाए. इसके साथ ही इंटरनेट की निरंतर सघन निगरानी की जाए.
कई जिलों में ढके गए मस्जिद
होली और जुमा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मस्जिदों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. संभल में होली जुलूस के रूट में आने वाली 10 मस्जिदों को प्लास्टिक शीट्स और तिरपाल से ढक दिया गया है. इसमें विवादित स्थल शाही जामा मस्जिद भी शामिल है. इसके साथ ही अलीगढ में भी मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है. शाहजहांपुर में भी होली को लेकर मस्जिदों को ढका गया है.
बदल गया नमाज का समय
उत्तर प्रदेश के तंबौर में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण नमाज का समय बदल दिया गया है. ईदगाह के ईमाम मौलाना इदरीश और मदरसा जियाउल उलूम के प्रबंधक मौलाना शाहिद अली ने यह निर्णय लिया है. तंबौर की मस्जिदों में जुमे की नमाज का नियमित समय दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक है. मगर इस बार नमाज दोपहर 2 बजे होगी.
सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे कमांडो
प्रदेश के संवेदनशील जिलों की लिस्ट में संभल, शाहजहांपुर, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ और अन्य स्थान शामिल हैं. इन जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. मु्ख्य स्थानों पर निकलने वाले होली के जुलूसों के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा. सादे कपड़ों में भी ATS और STF के कमांडो तैनात रहेंगे. इसके साथ ही जुमे की नमाज के समय सबसे ज्यादा चौकसी रहेगी. इसे लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.
अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं
बता दें कि बुधवार, 12 मार्च को उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार व एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने सभी पुलिस कप्तानों और पुलिस कमिश्नरों को कई निर्देश दिए और उनकी जिलों की कानून-व्यवस्था के बारे में जानकारी ली है. एडीजी कानून-व्यवस्था ने बताया कि सभी को संवेदनशील स्थानों में निकलने वाले जुलूसों से पहले शांति समितियों के साथ बैठक कर लेने को कहा गया है. धर्मगुरुओं से भी बात करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही यह भी कहा है कि किसी नए जुलूस को निकालने की अनुमति किसी सूरत में न दी जाए. अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: भीषण हादसा: गैस से भरे टैंकर ने पिकअप को मारी टक्कर, 7 की मौत, 3 घायल
होली और जुमा पर रहेगी शांति
संभल की बात करें तो यहां होली और जुमे को लेकर कई इंतजाम किए गए हैं. सभी समुदाय अच्छे से और ख़ुशी के साथ अपना-अपना त्योहार मनाए इसके लिए प्रशासन ने तयारी कर ली है. संभल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीशचंद्र ने बताया कि होली जुलूस के पारंपरिक रूट में आने वाले सभी धार्मिक स्थलों को दोनों समुदायों के बीच आपसी सहमति के बाद ढका जा रहा है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि दोनों धार्मिक आयोजनों में कोई बाधा न आए और शांति बनी रहे.
सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) वंदना मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने 1,015 लोगों को हिरासत में पहले ही लिया है. इसके अलावा, विभिन्न मस्जिदों पर पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. जिले को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित किया गया है ताकि होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.