Republic Day 2024: परेड देखने पहुंचे लोगों का पीएम मोदी ने किया अभिवादन, देखें VIDEO

Republic Day 2024 परेड के दौरान कई झांकियों में भारत के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास, संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिली.
लोगों का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी

लोगों का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी

Republic Day 2024: भारत आज यानी 26 जनवरी 2024 को अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर ध्वजारोहण किया. इस साल के गणतंत्र दिवस की थीम ‘विकसित भारत’ और ‘लोकतंत्र की मातृका’ है. परेड के बाद पीएम मोदी ने लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने पहुंचे लोगों का अभिवादन भी किया.

परेड के दौरान कई झांकियों में भारत के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास, संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिली. इस वर्ष के शीर्ष आकर्षणों में महिलाओं की त्रि-सेवा समूह परेड, आर-डे परेड में फ्रांसीसी दल, एआई, इसरो का चंद्रयान -3 रहा.

ज़रूर पढ़ें