ईद की खुशियों पर फिरा पानी! हरियाणा के नूंह में बवाल, दो पक्षों की मारपीट में 10 से ज्यादा घायल

नूंह में जहां सड़कों पर खून और टूटे हुए चप्पल बिखरे पड़े थे, वहीं सिवालखास में गोलियों की आवाज ने बच्चों तक को डरा दिया. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं, कोई इसे 'ईद का जश्न' कहकर मजे ले रहा है तो कोई गुस्से में सरकार और पुलिस को कोस रहा है.
Nuh Violence

ईद के दिन नूंह में बवाल

Nuh Violence: ईद का चांद तो आसमान में शांति का पैगाम लेकर चमक रहा था, लेकिन हरियाणा के नूंह और उत्तर प्रदेश के सिवालखास में कुछ लोगों ने इसे ‘हंगामे का चांद’ बना डाला. सोमवार को ईद की नमाज के बाद दोनों जगहों पर ऐसा तमाशा हुआ कि लोग दुआएं मांगना भूल गए और घायलों की गिनती शुरू हो गई.

हरियाणा के तिरवाड़ा गांव में मस्जिद से नमाज पढ़कर लोग घर की राह पकड़ रहे थे. तभी अचानक दूसरा पक्ष फिल्म के विलेन की तरह टपक पड़ा. पुरानी रंजिश का हिसाब चुकाने के लिए लाठियां निकलीं, पत्थर बरसे, और देखते ही देखते 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सड़क पर चीख-पुकार मच गई, और किसी ने इस ‘एक्शन सीन’ का वीडियो बना डाला, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल होकर पूरे देश का ध्यान खींच रहा है. गांव वाले हैरान, पुलिस परेशान, और लोग पूछ रहे हैं कि ईद में ऐसा ड्रामा क्यों भाई?

सिवालखास में आधा दर्जन से ज्यादा घायल

अब चलते हैं सिवालखास, जहां कहानी में थोड़ा और ट्विस्ट है. यहां भी ईद की नमाज के बाद दो मुस्लिम गुटों ने आपस में ठन-ठन गोपाल शुरू कर दी. बात एक दिन पहले की कहासुनी से शुरू हुई थी, लेकिन ईद के दिन ये फाइनल फाइट में तब्दील हो गई. पहले तो सिर्फ हाथापाई हुई, भीड़ ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां और पत्थर चलाए, लेकिन मामला तब गर्माया जब किसी ने फिल्मी स्टाइल में गोलियां चला दीं. आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, और पूरा इलाका किसी जंग के मैदान में बदल गया. लोग इधर-उधर भागने लगे और जब तक पुलिस पहुंची, तब तक ‘खेल’ खत्म हो चुका था. स्थानीय लोग बताते हैं कि ये सब एक पुराने झगड़े का नतीजा था.

यह भी पढ़ें: मुस्लिम वोटों का ‘मायाजाल’…सीमांचल कैसे बना बिहार का हॉट बैटलफील्ड?

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

नूंह में जहां सड़कों पर खून और टूटे हुए चप्पल बिखरे पड़े थे, वहीं सिवालखास में गोलियों की आवाज ने बच्चों तक को डरा दिया. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं, कोई इसे ‘ईद का जश्न’ कहकर मजे ले रहा है तो कोई गुस्से में सरकार और पुलिस को कोस रहा है.

पुलिस अब दोनों जगहों पर जांच में जुट गई है. नूंह में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है, और सिवालखास में भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस तक चलानी पड़ी. अधिकारी कह रहे हैं कि जांच चल रही है, और दोषियों को सजा मिलेगी. लेकिन सवाल वही है कि क्या पुरानी रंजिशें इतनी कीमती हैं कि ईद की खुशियां भी उनके आगे कुर्बान कर दी जाएं? इलाके में अभी तनाव है, दुकानें बंद हैं, और लोग घरों में दुबके हुए हैं.

ज़रूर पढ़ें