कौन है इंदौर की रहने वाली रोहिणी घावरी? जिसने सांसद चंद्रशेखर आजाद पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया

File Photo
Rohini Ghavari: मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली रोहिणी घावरी ने लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट करके रोहिणी ने एक और लड़की का जिक्र किया है. रोहिणी का दावा है कि वो लड़की भी चंद्रशेखर की सताई हुई है. रोहिणी ने कहा कि उन्होंने अपनी स्विट्जरलैंड की लाइफ को बर्बाद करके चंद्रेशेखर के आंदोलन में साथ दिया. लेकिन चंद्रशेखर ने धोखा दिया है.
‘2021 से हर दिन चंद्रशेखर को संसद की शपथ दिलाया’
रोहिणी ने बताया कि वो हर परिस्थिति में चंद्रेशेखर के साथ रही हैं. रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आसान है औरत के चरित्र पर सवाल उठाना लेकिन औरत का समर्पण भी देखो इससे ज्यादा क्या होगा, जो लड़की 2021 से रोज़ सुबह चंद्रशेखर को संसद की शपथ दिला रही थी यह सोच एक दिन सपना पूरा होगा. उसकी तरक्की में अपना पूरा समय झोंक दिया उसके दर्द में रोई उसका हर वक्त हर स्थिति में साथ दिया. अपनी स्विट्जरलैंड की लाइफ को बर्बाद करके आंदोलन की साथी बन गई. बाद में पता चलता है की उसे सिर्फ सफलता के लिए Use किया जा रहा है. धोखा दिया जा रहा है तो औरत क्या करेगी. जब उसे पूरी समाज के सामने चरित्रहीन बना के छोड़ दिया. यह लड़ाई मेरे आत्मसम्मान की है और इसे मैं लड़ूंगी चाहें मेरी जान ही क्यों ना चली जाए.’
पढ़ाई के दौरान चंद्रेशखर के संपर्क में आई रोहिणी
रोहिणी इंदौर के बीमा अस्पताल में काम करने वाले एक सफाईकर्मी की बेटी है. वह छह साल पहले हायर एजुकेशन के लिए स्विट्जरलैंड गई थी. पढ़ाई के दौरान वह चंद्रशेखर के संपर्क में आई. दोनों 3 साल तक रिलेशनशिप में रहे. फिर दोनों में विवाद होने लगे. रोहिणी का आरोप है कि चंद्रशेखर जब सांसद बन गया तो उसका व्यवहार बदलने लगा और रोहिणी को साइडलाइन करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: शादी के 5 दिन बाद ही सोनम ने राज कुशवाहा से फोन पर 6 घंटे की थी बात, रची गई थी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश