शादी के 5 दिन बाद ही सोनम ने राज कुशवाहा से फोन पर 6 घंटे की थी बात, रची गई थी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश

पुलिस पूछताछ में राज कुशवाहा ने बताया कि 11 मई को सोनम की शादी हुई थी. इसके 5 दिन बाद यानी 16 मई को राज कुशवाहा और सोनम के बीच फोन पर 6 घंटे बात हुई थी. रात में 9 बजे से सुबह 3 बजे तक वो सोनम से बात करता रहा. इस बीच राज ने सोनम को हत्या की साजिश के बारे में बताया.
File Photo

File Photo

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपी राज कुशवाहा से हुई पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. पुलिस पूछताछ में राज कुशवाहा ने बताया कि 11 मई को सोनम की शादी हुई थी. इसके 5 दिन बाद यानी 16 मई को राज कुशवाहा और सोनम के बीच फोन पर 6 घंटे बात हुई थी. रात में 9 बजे से सुबह 3 बजे तक वो सोनम से बात करता रहा. इस बीच राज ने सोनम को हत्या की साजिश के बारे में बताया.

17 मई को राज ने दोस्तों को कैफे पर बुलाया

राज कुशवाहा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने 17 मई को अपने दोस्तों आकाश, विशाल और आनंद को मिलने बुलाया था. सुपर कॉरीडोर पर टीसीएस कार्यालय के पीछे अवंती कैफे एंड रेस्टोरेंट पर हुई मुलाकात के दौरान हत्या की साजिश का अंतिम रूप दिया गया.

हत्या के बाद व्हाट्सएप के जरिए सोनम के संपर्क में था राज कुशवाहा

पूछताछ के दौरान राज कुशवाहा ने बताया कि राजा का शव मिलने और सोनम के लापता होने के दौरान वह सोनम के परिवार के लोगों के बीच रहता था. इस दौरान सोनम को दीदी कहकर बुलाता था, ताकि उस पर कोई शक ना करें और सोनम के बांग्लादेश की जो थ्योरी चलती रहे. हालांकि इस दौरान वह सोनम से व्हाट्सएप पर संपर्क में था.

विधवा बनकर राज कुशवाहा से दूसरी शादी करना चाहती थी सोनम

सूत्रों के मुताबिक सोनम विधवा होने के बाद प्रेमी राज कुशवाहा से दूसरी शादी करना चाहती थी. सोनम का मानना था कि पिता अंतरजातीय शादी के लिए नहीं मानेंगे, इसलिए उसने राजा रघुवंशी के साथ शादी की.

सोनम रघुवंशी पिता की दुकान में बिलिंग का काम करने वाले राज कुशवाहा से शादी करना चाहती थी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.

ये भी पढे़ं: Kochi: सिंगापुर के कार्गो शिप में धमाके के बाद ICG का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 18 क्रू मेंबर्स को बचाया

ज़रूर पढ़ें