‘सरहद से समंदर’ मोटरसाइकिल रैली गंगानगर पहुंची, टीम ने सैनिक स्कूल के छात्रों से किया संवाद
इंडियन कोस्ट गार्ड
IGC: भारतीय तटरक्षक बल ने अपने 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘समुद्र के प्रहरी – सरहद से समंदर’ नाम के एक मोटरसाइकिल अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान 22 जनवरी 2025 को पंजाब के अटारी बॉर्डर से शुरू हुआ और 23 जनवरी 2025 को राजस्थान के श्री गंगानगर पहुंचा.
श्री गंगानगर शहर अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है. इस शहर में स्थित एमएसएम सैनिक स्कूल में छात्रों के साथ संवाद भी किया गया. 24 जनवरी 2025 की सुबह जनरल ऑफिसर कमांडिंग अमोघ डिवीजन द्वारा इस ऐतिहासिक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह रैली शाम तक बीकानेर पहुंचने की उम्मीद है. यह रैली राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में अपना सफर तय करेगी.
सामाजिक संदेश और जागरूकता का संदेश
रैली के दौरान भारतीय तटरक्षक बल की टीम विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करेगी. विशेष रूप से ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों में, यह अभियान सामाजिक संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम बनेगा.
यह भी पढ़ें: सरहद से समंदर मोटरसाइकिल रैली अटारी बॉर्डर से शुरू, गेटवे ऑफ इंडिया पर होगी समाप्त
युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
रैली के दौरान स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे, जहां उन्हें भारतीय तटरक्षक बल में अवसरों, उनके मूल्यों और पुरुषों व महिलाओं के लिए समान अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी. यह युवाओं को सशस्त्र बलों को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें देश की सेवा करने के लिए उत्साहित करेगा.