सरहद से समंदर मोटरसाइकिल रैली अटारी बॉर्डर से शुरू, गेटवे ऑफ इंडिया पर होगी समाप्त

डिप्टी कमांडेंट गौरव आचार्य के मुताबिक, कोस्ट गार्ड के जवान 10 दिनों में 2300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.
indian coast guard

इंडियन कोस्ट गार्ड

ICG: भारतीय तटरक्षक बल के 49वें स्थापना दिवस पर साहसिक मोटरसाइकिल अभियान 22 जनवरी से अटारी बॉर्डर से शुरू हुआ. सरहद से समंदर तक के इस अभियान को भारतीय तटरक्षक बल के पश्चिमी क्षेत्र कमांडर, महानिरीक्षक भीष्म शर्मा, पीटीएम, टीएम, और बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलझले ने झंडी दिखाकर रवाना किया.

डिप्टी कमांडेंट गौरव आचार्य के मुताबिक, कोस्ट गार्ड के जवान 10 दिनों में 2300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. यह यात्रा भारत के सीमावर्ती कस्बों और तटीय शहरों जैसे श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, वडोदरा, दमण होते हुए मुंबई के प्रतिष्ठित गेटवे ऑफ इंडिया पर 1 फरवरी (तटरक्षक दिवस) को समाप्त होगी. यह यात्रा 23 को श्रीगंगानगर और 24 जनवरी को बीकानेर पहुंचेगी. यहां से जैसलमेर के लिए रवाना होगी.

भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के दृष्टिकोण के अनुरूप, रैली के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान पर भी प्रकाश डाला जाएगा. यह अभियान स्वास्थ्य और टीम वर्क को प्रोत्साहित करता है.

ज़रूर पढ़ें