मेरी नींद, मेरा चैन, मुझे लौटा दो…जेल में कैसे गुजर रही हैं सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल की रातें?
आरोपी मुस्कान और साहिल
Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला की जेल में बिताई जा रही रातें अब किसी खौ़फनाक फिल्म की तरह सामने आ रही हैं. सौरभ की हत्या के बाद से इन दोनों की मानसिक और शारीरिक स्थिति बेहद खराब हो गई है.
जेल के अधिकारियों के अनुसार, मुस्कान और साहिल को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है, जहां वे अपनी नशे की लत से जूझ रहे हैं. दोनों आरोपियों की स्थिति गंभीर है, और उनकी सेहत पर नजर रखने के लिए डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया है.
बेचैनी और नशे की लत
जेल अधिकारियों के मुताबिक, मुस्कान लगातार बेचैनी का शिकार हो रही है. उसे नशे की लत के कारण कई मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और वह इंजेक्शन की मांग कर रही है. वहीं, साहिल भी गांजे के सेवन से उबरने की कोशिश कर रहा है, जिसके कारण उसे शारीरिक और मानसिक परेशानी हो रही है.
साहिल के बैरक में क्या?
साहिल के बैरक से जुड़ी जानकारी भी चौंकाने वाली है. दीवारों पर कुछ अजीब से प्रतीक और संदेश पाए गए हैं, जो उसके मानसिक हालात और कुछ विचित्र विश्वासों को दर्शाते हैं. यह सब जेल अधिकारियों के लिए एक नई चिंता का विषय बन चुका है.
यह भी पढ़ें: गर्दन धड़ से अलग, कलाई से हाथ को काटा… दिल पर चाकू से किए कई वार… सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रूह कंपा देगी
हत्या की गुत्थी
सौरभ राजपूत की हत्या 4 मार्च को हुई थी, जब वह अपनी पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाने के बाद वापस घर लौटे थे. शव के टुकड़े करने और उन्हें छिपाने के बाद यह मामला और भी जटिल हो गया. शुरुआती जांच से पता चलता है कि उनकी हत्या के पीछे पर्सनल और वित्तीय कारण हो सकते हैं, साथ ही ड्रग्स का सेवन भी एक बड़ा कारण बन सकता है.
अब, यह मामला फास्ट-ट्रैक कोर्ट में लाया जा रहा है ताकि आरोपी मुस्कान और साहिल के खिलाफ जल्दी से जल्दी सुनवाई की जा सके और सच्चाई सामने आ सके. इस मामले की पूरी सच्चाई अभी सामने आनी बाकी है, लेकिन जितनी जानकारी सामने आई है, उससे यह साफ है कि सौरभ की हत्या में कुछ गहरे राज़ छिपे हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या है?
हालांकि, इस बीच सौरभ राजपूत मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ की हत्या चाकुओं से गोदकर की गई थी. डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, सीने में तीन गहरे घाव मिले हैं, जिनमें से एक चाकू सीधे दिल के आर-पार हो गया था. इसके अलावा कलाई और गर्दन पर भी चाकू के वार के निशान पाए गए हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सौरभ की मौत चाकुओं के वार के बाद हुए स्ट्रोक से हुई. शव को देखने से पता चलता है कि हत्या करीब 14 दिन पहले हुई थी. इतना ही नहीं, धर से गर्दन को अलग किया गया था.