किसके बच्चे की मां बनने वाली है मुस्कान? टेस्ट में प्रेगनेंसी कंफर्म, पति के कत्ल के इल्जाम में मेरठ जेल में है बंद
जेल में बंद मुस्कान
Saurabh Rajput Murder Case: सौरभ राजपूत हत्याकांड की कुख्यात आरोपी मुस्कान रस्तोगी अब मां बनने वाली है! जी हां, आपने सही सुना. जेल की सलाखों के पीछे सजा काट रही मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है, और यह खबर सुनते ही हर कोई हैरान-परेशान है. आखिर ये हुआ कैसे? कब हुआ? और अब आगे क्या होगा?
तबीयत बिगड़ने के बाद हुआ टेस्ट
बात शुरू होती है उस सनसनीखेज हत्याकांड से, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था. मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर सौरभ की हत्या की. फिर शव को ड्रम में सीमेंट से भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की. लेकिन जैसा कि हर क्राइम थ्रिलर में होता है, उनकी चाल नाकाम रही और दोनों पकड़े गए. अब जेल से ये नया ट्विस्ट सामने आया है. मुस्कान की तबीयत बिगड़ी, टेस्ट हुआ, और नतीजा? वो मां बनने वाली है.
यह भी पढ़ें: क्या कल से महंगा होगा पेट्रोल-डीजल? सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी
तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं लोग!
अब सवाल ये उठता है कि जेल की ऊंची दीवारों के पीछे ऐसा चमत्कार कैसे? क्या ये पहले की बात है, या जेल में कोई नया ड्रामा हुआ? लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो जैसे तूफान आ गया है. कोई कह रहा है, “ये तो फिल्म बनने लायक कहानी है.” तो कोई मजाक उड़ा रहा है, “जेल में सजा काट रही है, लेकिन ड्रामा काटना नहीं छोड़ा!”
मुस्कान की सेहत पर अब खास नजर रखी जा रही है. कानूनी पेंच भी कम नहीं हैं. क्या उसे कोई खास रियायत मिलेगी? या फिर सजा के साथ-साथ मां बनने की जिम्मेदारी भी जेल में ही निभानी पड़ेगी?