Sandeshkhali Violence: संदेशखाली हिंसा मामले में शिबू हाजरा गिरफ्तार, FIR में जोड़ी गईं सामूहिक बलात्कार की धाराएं

संदेशखाली गांव में बीते कुछ दिनों से तनाव का माहौल है. यहां महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और जब उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उनके खिलाफ महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया था.
Sandeshkhali Violence

संदेशखाली ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

Sandeshkhali Violence: संदेशखाली मामले में बशीरहाट पुलिस ने शाहजहां शेख के दो कथित सहयोगियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार हाजरा के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में सामूहिक बलात्कार की धाराएं जोड़ी हैं. इस बीच खबर आई है कि TMC नेता शिबू हाजरा को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि बंगाल का संदेशखाली गांव पिछले 1 महीने से अशांत है. टीएमसी के स्थानीय नेतृत्व पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

गांव में तनाव का माहौल

संदेशखाली गांव में बीते कुछ दिनों से तनाव का माहौल है. यहां महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और जब उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उनके खिलाफ महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया था.

बता दें कि संदेशखाली हिंसा के मामले में यह पहली और बड़ी गिफ्तारी है. टीएमसी नेता शिबू हाजरा को मास्टरमाइंड शाहजहां शेख का करीबी बताया जाता है.  शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को जब शिबू हाजरा और उसके समर्थकों ने धमकाया था तो महिलाओं ने उसके अवैध पोल्ट्री फार्म में आग लगा दी थी. अब शिबू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Kamal Nath: ’इंदिरा गांधी के दो हाथ, संजय गांधी और कमलनाथ’, दोस्त संजय के लिए जज से बदतमीजी की और गए जेल, ऐसे बने थे ‘आयरन लेडी’ के ‘तीसरे बेटे’

हमें 8 फरवरी से पहले नहीं मिली थी शिकायत: डीजीपी

डीजीपी राजीव कुमार ने कहा, “हमें 8 फरवरी से पहले संदेशखाली से कोई शिकायत नहीं मिली है. इसके बाद से हमें मिली सभी शिकायतों की जांच की जा रही है. संदेशखाली की महिलाएं बिना किसी डर के पुलिस के पास जा सकती हैं और अपनी बात रख सकती हैं. उन्होंने कहा कि दो महिलाओं की गुप्त शिकायत पर एफआईआर में सामूहिक बलात्कार की धाराएं जोड़ी गईं हैं.”

 

 

ज़रूर पढ़ें