शिवसेना उद्धव गुट का घोषणा पत्र जारी, लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा के साथ धारावी में एक नया वित्त केंद्र

Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि MVA की सार्वजनिक बैठक सफल रही. किसे वोट देना है और क्यों, किस विचारधारा को वोट देना है, ये भी महत्वपूर्ण है.
Uddhav Thackeray

जल्द ही MVA का विस्तृत घोषणा पत्र जारी होगा.

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभ चुनाव से पहले शिवसेना उद्धव गुट ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र से उद्धव ठाकरे राज्य में वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि MVA की सार्वजनिक बैठक सफल रही. किसे वोट देना है और क्यों, किस विचारधारा को वोट देना है, ये भी महत्वपूर्ण है.

उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा, हमने भूयध्वर को एमवीए की 5 गारंटियों के बारे में बताया था. आज हम शिवसेना UBT के घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. हमने जो 5 गारंटी बताई थी, उनमें हम कुछ और योजनाएं इस घोषणा पत्र में जोड़ रहे हैं. हम जल्द ही MVA का विस्तृत घोषणा पत्र भी जारी करेंगे.

 

शिवसेना UBT के घोषणा पत्र में क्या ?

उद्धव ठाकरे के घोषणा पत्र में मुंबई और राज्य के लोगों के लिए कई योजनाओं को जोड़ा गया है. इसमें धारावी में एक नया वित्त केंद्र बनाने की योजना शामिल है.उड़ान ने कहा है कि मुंबई में हजारों एकड़ जमीन अडानी को दे दी गई है. हमारी सरकार आने के बाद हम ये टेंडर रद्द कर देंगे.

यह भी पढ़ें: क्या डोनाल्ड ट्रंप की जीत से गिर रहा है भारतीय शेयर बाजार? सेंसेक्स और निफ्टी का बुरा हाल!

इसके साथ ही उद्धव ने राज्य की बेटियों की शिक्षा को मुफ्त करने की बात कही है. उद्धव ने कहा, हम महाराष्ट्र के बेटों के लिए नौकरी की व्यवस्था करेंगे. हम लड़कों के साथ-साथ लड़कियों के लिए भी मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे.

महाविकास आघाडी की 5 गारंटी

इधर, बुधवार को महाराष्ट्र में जनता के लिए MVA ने पांच गारंटियों का ऐलान किया है. पांच गारंटी के तहत महालक्ष्मी योजना से हर महीने महिलाओं को 3 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है. वहीं, महिलाओं और लड़कियों की सरकारी बसों में यात्रा फ्री करने की बात कही गई है. MVA ने किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्जा माफ करने का वादा किया है.

इसके साथ ही, जो किसान नियमित ऋण भुगतान करते हैं, उनको 50 हजार रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा. कांग्रेस ने जातिवार जनगणना कराने का भी ऐलान किया है. कांग्रेस ने कहा है कि 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाने का प्रयास करेंगे. 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवाएं भी लोगों को दी जाएंगी. बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 4000 रुपये तक भत्ता दिया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें