शूटर Manu Bhaker के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, स्कूटी और कार की टक्कर में मामा और नानी की मौत
सड़क हादसे में मनु भाकर की नानी और मामा की मौत
भारतीय शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 19 जनवरी (रविवार) को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में उनकी नानी और मामा की मृत्यु हो गई. यह हादसा उनके परिवार के लिए एक जबरदस्त सदमा साबित हुआ है. मनु भाकर ने भारत को कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गर्वित किया है, इस कठिन समय में अपनी नानी और मामा के निधन से अत्यधिक दुखी हैं.
स्कूटी और ब्रेजा कार की टक्कर
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब 9 बजे चरखी दादरी जिले के महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ. मनु के मामा और नानी स्कूटी से यात्रा कर रहे थे, तभी एक ब्रेजा कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक ब्रेजा कार का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो चुका था. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है.
यह भी पढ़ें: कैसे हुई थी रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की पहली मुलाकात? रोमांचक और दिलचस्प है कहानी
मनु भाकर को मिला था खेल रत्न पुरस्कार
मनु भाकर के लिए यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ जब उन्हें 17 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया गया था. मनु ने 2024 पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पोडियम पर जगह बनाई और फिर 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता. इस तरह वह स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनीं जिन्होंने ओलंपिक के एक सत्र में दो पदक जीते.
सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं मनु भाकर
मनु भाकर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 20 लाख फॉलोअर्स हैं. वह एक ओलंपिक में तीन मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने के बेहद करीब थीं, लेकिन वह महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मामूली अंतर से पदक से चूक गईं.