46 के राजू का 83 साल का बेटा, पत्नी ले जाती है राशन…सिरसा के सरकारी अफसरों का अजब-गजब किस्सा!
सिरसा का राजू
Haryana News: हरियाणा के सिरसा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो सुनने में फिल्मी कहानी से कम नहीं लगता. 46 साल का राजू, जो ना शादीशुदा है और ना ही किसी का पिता. लेकिन सरकारी कागजों में 83 साल के बेटे और 57 साल की पत्नी का पति बन गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या माजरा है? तो चलिए, आपको सबकुछ बताते हैं.
अनाथ राजू की अनोखी मुसीबत
राजू एक मजदूर है, जिसके मां-बाप बचपन में ही गुजर गए. उसकी एक बहन है, जो शादीशुदा है, और इसके अलावा उसका कोई परिवार नहीं. लेकिन सरकारी रिकॉर्ड ने उसकी जिंदगी में ऐसा ट्विस्ट डाला कि वो खुद हैरान है. कागजों में उसकी पत्नी का नाम मोना है, उम्र 57 साल, और एक बेटा है, जो 83 साल का है. यानी बेटा बाप से 37 साल बड़ा. अब भला ऐसा कैसे हो सकता है?
पेंशन भी गई, राशन भी गया
हरियाणा सरकार ने कुंवारे लोगों के लिए पेंशन की स्कीम शुरू की थी. राजू ने सोचा, “चलो, कुछ मदद मिलेगी.” लेकिन, उसे बताया गया कि वो तो शादीशुदा है, पेंशन नहीं मिल सकती. ऊपर से उसका बीपीएल राशन भी कोई और ले जा रहा है. राशन डिपो वाले कहते हैं, “तेरी पत्नी तो सुबह ही राशन ले गई.” राजू परेशान कि ये पत्नी कौन है, जिसे वो जानता तक नहीं!
अफसरों का गजब सुझाव
राजू ने अपनी परेशानी लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे. वहां अफसरों ने ऐसा सुझाव दिया कि सुनकर हंसी भी आए और गुस्सा भी. अफसरों ने कहा, “अपनी पत्नी से तलाक ले लो, फिर सब ठीक हो जाएगा.” अब राजू सोच में पड़ गया कि जिस पत्नी से कभी मुलाकात ही नहीं हुई, उससे तलाक कैसे ले?
यह भी पढ़ें: हिंदू नववर्ष और सियासी हलचल…बीजेपी, कांग्रेस और CPM के लिए क्यों अहम है चैत्र का महीना?
जांच के आदेश
जब ये मामला सिरसा के कार्यवाहक अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. सुभाष चंद्र के पास पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दे दिए. उनका कहना है कि रिकॉर्ड खंगाला जाएगा और जो भी इस गड़बड़झाले का जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
सोशल मीडिया पर हंगामा
ये खबर सुनते ही लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. कोई कह रहा है, “ये तो टाइम ट्रैवल की कहानी है.” एक यूजर्स ने कहा, “सरकारी सिस्टम का कमाल देखो, बेटा बाप से बड़ा.” सचमुच, सिरसा का ये किस्सा लोगों के लिए मजे का टॉपिक बन गया है.
राजू बस इतना चाहता है कि उसका रिकॉर्ड ठीक हो, उसे उसकी पेंशन मिले और राशन भी हाथ में आए. अब देखना ये है कि जांच के बाद राजू की ये अजब-गजब कहानी सुलझती है या और उलझती है.