UCC Bill: ‘हम केवल कुरान शरीफ को मानेंगे’, यूसीसी बिल पर बोले अखिलेश के करीबी नेता- ये कानून लाने की जरुरत क्यों?

UCC Bill: उत्तर प्रदेश में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड(यूसीसी) को लेकर सियासत तेज हो गई है.
UCC Bill

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फोटो- सोशल मीडिया)

UCC Bill: उत्तराखंड में मंगलवार, 5 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड(यूसीसी) बिल पेश किया. इस बिल को लेकर देशभर में चर्चा जोरों पर हैं. कई लोग इस बिल पर खुशी जता रहे हैं, तो कई लोग इस बिल पर सवाल भी उठा रहे हैं. वहीं उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड(यूसीसी) को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस बीच उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता और सांसद ने यूनिफॉर्म सिविल कोड(यूसीसी) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

‘हिंदू-मुसलमान को लड़ाने के लिए इसे लाया गया’

अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता और सांसद एसटी हसन ने उत्तराखंड विधानसभा में पेश हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड(यूसीसी) बिल पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आप कितने भी कानून लाए, लेकिन हम वही सब मानेंगे जो कुरान शरीफ में लिखा है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमें मालूम है की आप यह कानून क्यों लाए हैं. उन्होंने इसे राजनीति से जोड़ते हुए कहा, ‘वोट की राजनीति के लिए चुनाव से पहले इस कानून को लाने की जरूरत क्यों हैं?, सिर्फ हिंदू-मुसलमान को लड़ाने के लिए इसे लाया जा रहा है. हम इसे नहीं मानेंगे, हम सिर्फ कुरान को ही मानेंगे.’

यह भी पढ़ें: PAN-Aadhaar Linking: पैन को आधार से नहीं जोड़ना पड़ा भारी, लोगों ने 7 महीने में भरी 600 करोड़ की पेनाल्टी, अभी 11.48 करोड़ PAN लिंक नहीं

‘1400 सालों से पैतृक संपत्ति में बेटियों को भी दे रहे हिस्सा’

सांसद एसटी हसन ने कहा कि मुसलमानों को कुरान पाक ने जो हिदायतें दी हैं, अगर इसके खिलाफ कोई कानून बनता है, तो हम उसे मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम 1400 सालों से पैतृक संपत्ति में से बेटियों को भी हिस्सा दे रहे हैं, इसके विपरित कोई भी नियम लागू किया जाए तो हम उसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि अगर हमारी शरियत के कानूनों से दूसरे लोगों को कोई भी परेशानी नहीं है तो इन्हें क्यों है? ये कब तक हिंदू-मुसलमान करके ध्रुवीकरण की राजनीति करते रहेंगे.

ज़रूर पढ़ें