शेयर बाजार को लगी किसकी नजर? महज तीन मिनट में निवेशकों के 1.33 लाख करोड़ रुपए स्वाहा
प्रतीकात्मक तस्वीर
Stock Market Crash: मार्च महीने के दूसरे कारोबारी दिन में शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट का दौर देखने को मिला. शेयर बाजार खुलते ही सिर्फ तीन मिनट के भीतर सेंसेक्स में 450 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई, जिससे यह 9 महीनों के सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया. इस भारी गिरावट के कारण निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ है, और बाजार में भूचाल सा आ गया है.
क्या है गिरावट का कारण?
इस गिरावट के पीछे मुख्य वजहें हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ और यूक्रेन-रूस के बीच जारी युद्ध के कारण पैदा हुआ जियो-पॉलिटिकल तनाव. इन घटनाओं ने दुनिया भर के शेयर बाजारों को प्रभावित किया, और भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा. विशेषज्ञों का मानना है कि मार्च महीने में भी इस गिरावट का सिलसिला जारी रह सकता है, हालांकि यह फरवरी जैसी बड़ी गिरावट नहीं होगी.
कैसा है शेयर बाजार का हाल?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स की बात करें तो, सुबह के कारोबार में यह 190 अंकों की गिरावट के साथ 72,897.70 अंकों पर कारोबार कर रहा था. लेकिन, सबसे पहले तीन मिनट में सेंसेक्स में 452.4 अंकों की गिरावट आई और यह 72,633.54 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. सुबह 10 बजे निफ्टी 64.75 अंकों की गिरावट के साथ 22,054.55 अंकों पर था, और सत्र के दौरान यह 21,964.60 अंक तक गिरा.
9 महीनों में सबसे खराब स्तर
शेयर बाजार के आंकड़ों पर गौर करें तो, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बाजार खुलते ही करीब 9 महीनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए. सेंसेक्स ने जून 2024 के बाद पहली बार 72,000 अंक से नीचे का स्तर छुआ था. वहीं, निफ्टी भी 5 जून 2024 के बाद पहली बार 21,000 अंक के नीचे गया. इस गिरावट ने निवेशकों के लिए चिंता बढ़ा दी है और एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस माह और गिरावट हो सकती है.
यह भी पढ़ें: जेलेंस्की को महंगा पड़ा Trump से विवाद, यूएस ने रोकी मदद, अब Putin को देने जा रहे बड़ा गिफ्ट
गिरावट वाले शेयरों की सूची
सेंसेक्स और निफ्टी के बड़े कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है. नेस्ले इंडिया और बजाज ऑटो के शेयरों में 2.50% से ज्यादा की गिरावट आई है, जबकि एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयर 1.5% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. टाइटन के शेयरों में भी 1.36% की गिरावट देखी जा रही है.
वहीं, कुछ शेयरों में तेजी भी देखने को मिली है. एसबीआई और बीईएल के शेयरों में करीब 3% का इजाफा हुआ है. इंडसइंड और पॉवरग्रिड के शेयरों में 1% से ज्यादा का इजाफा हुआ है, जबकि अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में भी 1% की बढ़ोतरी हुई है.
निवेशकों को हुआ तगड़ा नुकसान
शेयर बाजार में इस गिरावट का सीधा असर निवेशकों की जेब पर पड़ा है. महज तीन मिनट के भीतर निवेशकों के 1.33 लाख करोड़ रुपए डूब गए. बीएसई का मार्केट कैप सोमवार को 3,80,21,191.08 करोड़ रुपए था, जो मंगलवार को खुलने के तीन मिनट बाद ही घटकर 3,78,87,914.33 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि निवेशकों को करीब 1.33 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.
इस गिरावट के साथ, निवेशक बाजार में अगले कुछ दिनों में और उतार-चढ़ाव की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में विशेषज्ञों की सलाह है कि सावधानी से निवेश करें और लंबी अवधि के नजरिए से ही शेयर बाजार में कदम रखें.