‘इनके दिमाग में गंदगी…’, SC ने Ranveer Allahabadia को लगाई लताड़, अगले आदेश तक शो पर रोक

Ranveer Allahbadia Controversy: सुप्रीम कोर्ट में अल्लाहबादिया के विवादित टिप्पणी पर सुनवाई हुई. इस दौरान SC ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को फटकार लगाई और कहा कि उनके दिमाग में गंदगी है, ऐसे इंसान के लिए हम क्यों सुनवाई करें.
Ranveer Allahbadia

SC ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को लगाई फटकार

Ranveer Allahbadia Controversy: पिछले दिनों अपने अश्लील कमेंट के लिए विवादों में फसे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया सुप्रीम कोर्ट ने जमकर लताड़ा है. मंगलवार, 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में अल्लाहबादिया के विवादित टिप्पणी पर सुनवाई हुई. इस दौरान SC ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को फटकार लगाई और कहा कि उनके दिमाग में गंदगी है, ऐसे इंसान के लिए हम क्यों सुनवाई करें.

16 फरवरी को रणवीर अल्लाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर देशभर उनके खिलाफ दर्ज FIR को एकसाथ जोड़ने की मांग की थी. यूट्यूब के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में रणवीर अलहाबादिया गेस्ट जज बन कर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर अश्लील सवाल पूछा था. जिसके बाद उनके सवाल पर देशभर में बवाल मच गया. उन पर अश्लील कॉमेडी करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की गईं हैं.

अल्लाहबादिया को SC ने लताड़ा

इसके बाद आज SC ने इस मामले में सुनवाई की. अल्लाहबादिया पर दर्ज सभी FIR रद्द कराने के लिए यूट्यूबर ने दाखिल याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने अल्लाहबादिया को काफी लताड़ लगते हुए उन्हें गिरफ्तारी से राहत दे दी है.

बता दें कि अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट के बाद उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने दावा भी किया था कि उनको जान से मारने की भी धमकी मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने अल्लाहबादिया के केस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कहा- ‘लगता है कि उनके दिमाग में कुछ गंदगी है. कोर्ट ऐसे व्यक्ति का केस क्यों सुना जाना चाहिए.’ सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी टिप्पणी करेंगे. आप लोग माता-पिता को बेइज्जत कर रहे हो. ऐसा लगता है कि आपके दिमाग में गंदगी है.

थाने में जमा कराना होगा पासपोर्ट

कोर्ट ने अल्लाहबादिया के कमेंट की निंदा करते हुए कहा कि जिस विकृत मानसिकता का प्रद्शन किया गया, इससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा. कोर्ट की ओर से रणवीर को बिना इजाजत देश से बाहर की यात्रा करने की परमिशन नहीं दी गई है. साथ ही आदेश दिया गया है कि वो अपना पासपोर्ट भी पुलिस थाने में जमा करा दें.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर से लेकर आर्टिकल-370 तक…कई ऐतिहासिक फैसलों में निभाया अहम किरदार, जानें कौन हैं नए CEC Gyanesh Kumar

SC ने जारी किया नोटिस

सुनवाई के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि याचिकाकर्ता को धमकी मिल रही हैं. ज़ुबान काट कर लाने वाले को ईनाम का ऐलान किया गया है. याचिकाकर्ता की इस दलील पर कोर्ट ने कहा कि इस व्यक्ति को चर्चा में आने का शौक है. जो धमकी का ऐलान कर रहा है, शायद उसे भी ऐसा शौक होगा. कोर्ट ने कहा कि रणवीर अल्लाहबादिया की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा, ‘हम नोटिस जारी कर रहे हैं. फिलहाल ठाणे और गुवाहाटी में दर्ज FIR में गिरफ्तारी पर रोक. अल्लाहबादिया को जांच में पूरा सहयोग करने होगा. जांच अधिकारी के बुलाने पर पेश होन होगा. इस प्रकरण को लेकर कहीं भी कोई और FIR दर्ज नहीं होगा.

अगले आदेश तक शो पर लगा रोक

कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर याचिकाकर्ता को जान पर खतरा महसूस हो रहा है तो पुलिस से मदद मांग सकता है और अपना पासपोर्ट ठाणे पुलिस स्टेशन में जमा करवाना होगा. इंडियाज गॉट लेटेंट के इस शो में रणवीर के साथ समय रैना, आशीष चंचलानी, अप्रूवा मखीजा भी मौजूद थे. उनके खिलाफ भी मामले दर्ज हुए हैं. हालांकि, शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए गए हैं. अश्लील कमेंट को देखते हुए कोर्ट ने अगले आदेश तक कोई दूसरा एपिसोड ऑन एयर करने पर रोक लगा दी है. साथ ही कोर्ट ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अगर वो जांच में सहयोग करेंगे तो उनको सुरक्षा भी दी जाएगी.

ज़रूर पढ़ें