Supriya Sule: ‘किसी को धमकाया तो लेना पड़ेगा पंगा’, बारामती में अजित पवार को सुप्रिया सुले की चेतावनी!
Supriya Sule: महाराष्ट्र में अजित पवार के बगावत के बाद एनसीपी अब दो गुटों में बंट चुकी है. इसके बाद से ही बारामती लोकसभा सीट को लेकर भाई-बहन आमने-सामने हैं. एक तरफ हैं शरद पवार की बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले, तो दूसरी तरफ पवार के भतीजे अजित पवार हैं. लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही बारामती में जुबानी जंग देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सुप्रिया ने कहा, “मेरे निर्वाचन क्षेत्र में अगर किसी को धमकाया गया तो मुझसे पंगा लेना पड़ेगा. वहीं इससे पहले अजित पवार ने कहा था कि जो दादागिरी करता है, उसका नाम मुझे बताइए, उसके बाद मैं उसे देख लूंगा.
महारष्ट्र के पुणे जिले की बारामती लोकसभा सीट से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘बीजेपी और उनके साथी एक-दूसरे के खिलाफ हमला बोल रहे हैं. एक शख्स ने तो हर्षवर्धन पाटिल को गालियां दी है. क्या यही महाराष्ट्र की संस्कृति है. पाटिल को गृहमंत्री को चिट्ठी लिखनी पड़ती है. मैं चेतावनी देना चाहती हूं कि महाराष्ट्र में और मेरे निर्वाचन क्षेत्र में अगर किसी को धमकाया तो मुझसे पंगा लेना पड़ेगा.’
“मैं ढाल बनकर खड़ी रहूंगी”
उन्होंने आगे यह भी कहा, ‘अगर किसी को धमकी भरा फोन आता है, तो वह मेरा नंबर दे और कहे कि पहले सुप्रिया सुले को धमकाएं. क्योंकि मैं यहां की लोक प्रतिनिधि हूं. किसी को धमकाया जाए तो मैं ढाल बनकर खड़ी रहूंगी.’ बता दें कि इससे पहले अजित पवार ने कहा, ‘बारामती की सब्जी मार्केट में कुछ साल पहले दादागिरी होती थी. किसान मिर्ची बेचने बैठते थे तब भी दादागिरी कर उन्हें उठा दिया जाता था. लोग सलाह देते थे कि उन्हें कुछ ना बोला जाए. मुझे बारामती में एक व्यक्ति का नाम बताइए जो दादागिरी करता हो. उसके बाद मैं उसे देखता हूं. बारामती में दादागिरी और गुंडागर्दी नहीं चलेगी.’
बारामती सीट पर कड़ी टक्कर
मौजूदा राजनीति स्थिति को देखते हुए इस लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी के बीच बारामती में कड़ी टक्कर हो सकती है. वहीं अपनी बेटी की जीत के लिए शरद पवार रणनीतियों पर काम कर रहे हैं. हाल ही में वह अनंतराव थोप्टे से मिलने उनके घर पहुंचे थे. थोप्टे को पवार के सबसे बड़े राजनीतिक विरोधी के रूप में देखा जाता है.