कुरान, कलम और कागज… तहव्वुर राणा ने NIA अधिकारीयों के सामने रखी अपनी डिमांड, जानें क्या-क्या मांगा

Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा ने इस पूछताछ में सही से सहयोग नहीं कर रहा है. NIA फिर भी अपने तरीकों से होने सवालों के जवाब उससे निकलवा रही है. इसी बीच तहव्वुर राणा ने अधिकारीयों के सामने अपनी कुछ डिमांड सामने रखी है.
Tahawwur Rana

आतंकी तहव्वुर राणा

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में शामिल तहव्वुर राणा से NIA की विशेष टीम पिछले 3 दिनों से पूछ्ताछ कर रही है. राणा इस पूछताछ में सही से सहयोग नहीं कर रहा है. NIA फिर भी अपने तरीकों से होने सवालों के जवाब उससे निकलवा रही है. इसी बीच तहव्वुर राणा ने अधिकारीयों के सामने अपनी कुछ डिमांड सामने रखी है.

आतंकी तहव्वुर राणा ने NIA के सवालोंका जवाब देते हुए कई बड़े राज खोले हैं. उसे दिल्ली के NIA हेडक्वाटर के अंदर हाई सिक्योरिटी वाले सेल में रखा गया है. उसकी सुरक्षा में चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. सेल में कैद राणा ने तीन चीजों की डिमांड की है.

राणा ने रखी डिमांड

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने वाले तहव्वुर राणा ने सेल के अंदर कुरान, कलम और कागज की डिमांड की है. अधिकारी ने बताया कि उसके साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया जा रहा है. उसके कहने पर उसे कुरान की एक प्रति दी गई है. एजेंसी मुख्यालय में उसे डेली पांच वक्त की नमाज अदा करते हुए देखा गया है.

18 दिनों की हिरासत में राणा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारी सूत्रों ने बताया कि राणा से उन लोगों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी जिससे वो भारत आने पर मिला था. विशेष रूप से दुबई में एक कथित प्रमुख संपर्क के बारे में, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह मुंबई आतंकवादी हमलों की साजिश के बारे में जानता था. राणा से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के अधिकारियों के साथ उसके संदिग्ध संबंधों और आतंकवादी ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा के साथ उसके संबंधों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी, जिसने हमलों की साजिश रची थी.

यह भी पढ़ें: Murshidabad Violence: वक्फ कानून के विरोध प्रदर्शन ने जलाया मुर्शिदाबाद, हिंसा के बाद BSF तैनात, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

जांच अधिकारियों को उम्मीद है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमले से पहले उत्तरी और दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों में उसकी यात्राओं के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलेंगे. राणा पर षड्यंत्र, हत्या, आतंकवादी कृत्य करने और जालसाजी सहित कई अपराधों के आरोप लगाए गए हैं

ज़रूर पढ़ें