“सॉरी मानव, मैंने तुमसे कई झूठ बोले…”, TCS रिक्रूटमेंट मैनेजर आत्महत्या मामले में पत्नी का वीडियो वायरल

मानव और निकिता की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी. एक नॉर्मल शादी, सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन कुछ महीनों बाद जनवरी 2025 में दोनों के बीच झगड़े की खबरें आनी शुरू हो गईं.
Manav Sharma Suicide Case

मानव और निकिता की शादी

Manav Sharma Suicide Case: आगरा में TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा और उनकी पत्नी निकिता के बीच का मामला अब सोशल मीडिया और पुलिस जांच के बाद चर्चा का विषय बन गया है. पिछले दिनों मानव ने आत्महत्या कर ली थी. अब यह मामला बेहद पेचीदा और उलझा हुआ है, जहां झूठ, प्यार, रिश्ते और माफी का तड़का लगाया जा रहा है.

शादी और फिर शुरू हुआ टेंशन…

मानव और निकिता की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी. एक नॉर्मल शादी, सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन कुछ महीनों बाद जनवरी 2025 में दोनों के बीच झगड़े की खबरें आनी शुरू हो गईं. तो फिर क्या हुआ? मानव ने 24 फरवरी को एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद मानव ने आत्महत्या कर ली. वीडियो में मानव ने कहा कि निकिता के किसी और के साथ रिश्ते थे, और यह उसकी शादी के टूटने का कारण बने.

निकिता का माफीनामा

मामले ने और तूल तब पकड़ा जब निकिता का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने अपनी सारी गलतियां कबूल कीं. उसने कहा, “हां, मैंने झूठ बोला, लेकिन मैंने यह सब इसलिए किया क्योंकि मुझे डर था कि हमारी शादी टूट न जाए!” निकिता ने यह भी कहा कि बावजूद इसके, मानव ने कभी भी उस पर हाथ नहीं उठाया.

मानव की बहन का खुलासा

अब कहानी में ट्विस्ट आया जब मानव की बहन आकांक्षा ने बताया कि जनवरी 2025 में दोनों के बीच कुछ गलतफहमियां थीं. आकांक्षा के अनुसार, मानव को लगा था कि निकिता के साथ किसी ने गलत किया है, लेकिन उसने निकिता को माफ कर दिया. दोनों के बीच फिर मुंबई में सुलह भी करवाई गई. आकांक्षा का कहना है कि मानव अपनी पत्नी को बहुत प्यार करता था और उसे ऐशो-आराम की जिंदगी दे रहा था. अब समझौता किया था, तो फिर क्या हुआ?

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. मानव के मोबाइल से मिले वीडियो और अन्य साक्ष्य अब जांच का हिस्सा हैं. इसमें जो डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, वे इस मामले को और पेचीदा बना सकते हैं. पुलिस की मानें तो निकिता के खिलाफ ठोस सबूत मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पुराने वाहनों से लेकर हाई राइज बिल्डिंग्स तक को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, नियमों में किए बड़े बदलाव

मानव के पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत

मामले में मानव के पिता नरेंद्र शर्मा ने सदर थाने में 27 फरवरी को निकिता, उसके माता-पिता व दो बहनों के विरुद्ध बेटे को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है. निकिता ने अगले दिन अपना पक्ष रखते हुए वीडियो प्रसारित किया था. मानव पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

क्या होगा आगे?

अब सवाल यह है कि पुलिस जांच में और क्या खुलासा होगा? क्या निकिता के खिलाफ कोई साक्ष्य मिलेंगे? क्या यह मामला पूरी तरह से सुलझेगा या और जटिल होगा? सोशल मीडिया पर लोग इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी राय दे रहे हैं, और एक तरह से यह ‘जासूसी ड्रामा’ बन चुका है.

कुल मिलाकर, यह मामला रिश्तों के उलझे ताने-बाने, धोखे, माफी और सच्चाई की एक कहानी बन चुका है, जो फिलहाल पूरी तरह से खुली हुई है.

ज़रूर पढ़ें