भारत में दिन-ब-दिन कम हो रहे गरीब! क्या PM Modi की योजनाओं का है असर? इस रिपोर्ट में बड़ा दावा

अब गरीबी रेखा (poverty line) भी बदल गई है. 2023-24 के लिए, ग्रामीण इलाकों में गरीबी रेखा 1632 रुपये और शहरी इलाकों में 1944 रुपये तय की गई है.
representational image

प्रतीकात्मक तस्वीर

Poverty Reduction: हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि भारत में गरीबी का स्तर लगातार घट रहा है. खासतौर पर, ग्रामीण और शहरी इलाकों में गरीबी कम हो रही है. ये आंकड़े सरकार के उपभोग व्यय सर्वेक्षण से आए हैं. आइए इसे आसान शब्दों में विस्तार से समझते हैं.

ग्रामीण और शहरी इलाकों में गरीबी में कमी

2024 में भारत के गांवों में गरीबी दर 4.86% तक पहुंच गई है. ये आंकड़ा पिछले साल (2023) के मुकाबले बहुत कम है. 2023 में ये दर 7.2% थी, और 2012 में ये 25.7% थी. मतलब, पिछले कुछ सालों में गांवों में गरीबी बहुत कम हुई है. शहरी इलाकों में भी गरीबी घट रही है. 2024 में शहरी गरीबी दर 4.09% रही, जो 2023 में 4.6% और 2011-12 में 13.7% थी. इसका मतलब है कि शहरों में भी गरीबी का स्तर कम हो रहा है.

बदल गई है गरीबी रेखा

अब गरीबी रेखा (poverty line) भी बदल गई है. 2023-24 के लिए, ग्रामीण इलाकों में गरीबी रेखा 1632 रुपये और शहरी इलाकों में 1944 रुपये तय की गई है. इस बदलाव से और भी लोगों को गरीबी से बाहर लाने की उम्मीद है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि लोग अब ज्यादा फूड के बजाय non-food चीजों पर खर्च कर रहे हैं. जैसे, साबुन, टूथपेस्ट, और अन्य चीजों की खपत बढ़ी है, जबकि अनाज और दालों की खपत कम हुई है. ये बदलाव स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का नतीजा है.

मोदी सरकार की योजनाओं का असर!

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी की कई योजनाओं ने गरीबी कम करने में मदद की है. इसमें पीएम किसान योजना, पीएम जन धन योजना और उज्ज्वला योजना का जिक्र है.

PM-Kisan Yojana: किसानों को सीधे पैसे मिलते हैं, जिससे उनकी मदद हो रही है.
PM Jan Dhan Yojana: गरीबों के लिए बैंक खाते खोले गए, जिससे वे बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले पा रहे हैं.
PM Ujjwala Yojana: इस योजना से गरीब परिवारों को मुफ्त LPG कनेक्शन मिले हैं, जिससे महिलाओं को खाना बनाने में आराम हुआ है.
PM Awas Yojana: इस योजना से गरीबों को सस्ते घर मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-मेरठ का सफर अब रोमांचक और सुपरफास्ट, जान लीजिए नमो भारत ट्रेन की हर एक बात

ग्रामीण-शहरी इलाकों में आय में भी अंतर कम

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अब गांव और शहरों के बीच आय का अंतर कम हो रहा है. ये बदलाव सरकार की योजनाओं, जैसे बेहतर सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार के अवसर के कारण हुआ है. महंगाई का असर खासतौर पर गरीब राज्यों जैसे यूपी और बिहार में ज्यादा देखने को मिला है. लेकिन, जैसे-जैसे सरकार की योजनाओं का असर बढ़ेगा, ये समस्याएं कम हो सकती हैं.

आने वाले समय में क्या हो सकता है?

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आने वाले सालों में शहरी गरीबी और कम हो सकती है, जब जनगणना के आंकड़े सामने आएंगे. इससे और साफ़ होगा कि सरकार की योजनाओं का कितना असर हुआ है.

प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं के कारण भारत में गरीबी कम हो रही है. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में विकास, वित्तीय सहायता और बेहतर बुनियादी ढांचे के कारण लोग गरीबी से बाहर निकल रहे हैं. अगर ये प्रयास जारी रहते हैं, तो आने वाले सालों में भारत का विकास और गरीबी उन्मूलन के मामले में और भी बेहतर परिणाम हो सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें