भारत में फिर बढ़ रहा Covid-19 का खतरा, दिल्ली में मिले 3 नए केस, आंध्र प्रदेश में मास्क हुआ अनिवार्य, जानें बाकी राज्यों का हाल
बढ़ रहे कोरोना के नए मामले
Covid-19: भारत में एक बार फिर कोविड-19 यानी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इन बढ़ते हुए ममलों ने एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग और आम जनता को दहशत में डाल दिया है. हाल के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 3 नए कोविड मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में कुल 257 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश सरकार ने सतर्कता को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
सबसे सक्रीय केस
आंध्र प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एहतियातन सार्वजनिक स्थानों जैसे पूजा स्थलों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघरों और सार्वजनिक परिवहन में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इधर, गुजरात में भी कोविड के नए मामले सामने आए हैं. यहां 6 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश अहमदाबाद से हैं. इसके अलावा, केरल में 69, महाराष्ट्र में 44, और तमिलनाडु में 34 मामले दर्ज किए गए हैं. इन राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं.
कोविड से दो मौतों की पुष्टि
हाल ही में मुंबई में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से मौत की पुष्टि के बाद स्थानीय प्रशासन को और सतर्क कर दिया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, कोविड का नया JN.1 वैरिएंट इन मामलों का प्रमुख कारण हो सकता है. जो अधिक संक्रामक है.
विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, और सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाएं. दिल्ली में JN.1 वैरिएंट के 24 मामले अब तक सामने आए हैं, जिनमें से सभी मरीज ठीक हो चुके हैं.
आंध्र प्रदेश सरकार हुई सतर्क
आंध्र प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने पर जोर दिया है. गुजरात में अहमदाबाद में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, जहां मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को टेस्टिंग, ट्रैकिंग, और टीकाकरण की रणनीति को मजबूत करने की सलाह दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि कम टेस्टिंग दर के कारण वास्तविक मामले इससे अधिक हो सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है.
11 राज्य में पहुंचा कोरोना
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड आंकड़ों के अनुसार देश में 19 मई तक कोरोना के 257 एक्टिव केस हैं, जिसमें 164 नए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा एक्टिव 95 मामले केरल में हैं, उसके बाद 66 तमिलनाडु में और फिर 56 एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं, सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस वक्त देश के 11 राज्यों में कोरोना के एक्टिव मामले हैं. एक्टिव केस वाले राज्यों की लिस्ट में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, हरियाणा, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान और कर्नाटक शामिल है.
यह भी पढ़ें: LIVE: नेपाल में महसूस हुए भूकंप के झटके, 4.3 तीव्रता से हिली धरती, दहशत में लोग
ऐसे खुद और दूसरों को बचाएं
मास्क और सैनिटाइजेशन: सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें और हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें.
लक्षणों पर नजर: बुखार, खांसी, या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
भीड़ से बचें: भीड़भाड़ वाली जगहों पर सावधानी बरतें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.
टेस्टिंग: संदिग्ध लक्षणों पर कोविड टेस्ट करवाएं.